उमरिया। बिरसिंहपुर पाली में विधुत विभाग की मनमानी के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि विधुत विभाग हर महीने लंबी रकम वाले बिजली थमा रहे हैं. इससे परेशान लोगों ने तहसीलदार, एसडीएम और विधुत विभाग के जेई को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें विधुत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
लोगों ने बताया कि विधुत विभाग मनमानी से बिजली बिल भेजता है. मीटर में खराबी होने की जानकारी देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. पहले कम बिजली बिल आते थे, लेकिन अब हजारों रुपये के बिजली बिल थमाए जाते हैं. जिसको लेकर विधुत विभाग के जेई संदीप सोनी ने जांच करवाने की बात कही है.