उमरिया। जिला पुलिस ने मवेशी तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश किया है. बुढ़ार से ट्रक में लादकर यूपी के बूचड़खाने में काटने के लिए ले जाई जा रही 20 भैंसों को कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया.
कोतवाली पुलिस ने जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. यूपी के बूचड़खाने ले जाई जा रही 20 भैंसों को एनएच 23 से जब्त करने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों ने बताया की भैंसों को उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
वहीं बजरंग दल ने भी पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है.