उमरिया। मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार लगातार कोरोना कर्फ्यू की अवधि को आगे बढ़ा रही है. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं टीकाकरण के लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है. किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना वालंटियर घर-घर जाकर फीवर स्क्रीनिंग कर रहे हैं. उमरिया जिले में भी जिला नई सुबह समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ता और कोरोना वालेंटियर लगातर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और जिला समन्वयक के निर्देशन में संक्रमण के प्रति लोगों को गाइडलानइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
बेवजह घरों से नहीं निकले लोग
कोरोना वॉलंटियर्स द्वारा कन्या शिक्षा परिसर में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों के उनकी सेहत की चिंता कर उन्हें जल्द स्वथ्य होने के लिए रोजाना उनकी सेवा में लगे हुए हैं. मरीजों को रोज भाप दिलाने से लेकर समय पर दवाई लेने तक का खास ख्याल रखा जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लगातार कोरोना से देश को बचाने के लिए रोको-टोको अभियान, बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क देकर उन्हें मास्क लगाने समझाइश दी जा रही है. वहीं बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.