ETV Bharat / state

कमिश्नर ने वीडियो संदेश जारी कर की लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील - corona vaccine

शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने की अपील की है.

Shahdol Commissioner Rajeev Sharma
शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:54 AM IST

उमरिया। शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने लोगों से कोरोना टीका लगवाने कि अपील की है. उन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. लोग किसी भी भ्रम और अफवाहों में न पड़कर कोरोना के दोनों टीके अवश्य लगवाएं. उन्होंने यह भी कहा है कि लोग घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें.

शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा

वीडियो जारी कर की अपील

कमिश्नर ने बताया कि जब वह उमरिया दौरे पर आए थे, तब उनसे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुल गुप्ता ने कोविड टीकाकरण की प्रगति के संबंध में पूछा था, तो उन्होंने बताया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण को लेकर अफवाहें हैं. लोग समझाने के बाद भी टीकाकरण के लिए नहीं निकल रहे हैं. इसी को लेकर उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से वैक्सीनेशन की अपील की है. कमिश्नर 10 साल पहले उमरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रह चुके हैं.

'वैक्सीन के दोनों टीके लगवाएं'

कमिश्नर ने अपने संदेश में आगे कहा है कि उमरिया के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं उनके साथ विश्वास और स्नेह की डोर से बंधा हुआ हूं. मैंने और मेरे परिवार ने कोविड के दोनों टीके लगवा लिए हैं, जिससे मैं और मेरा परिवार सुरक्षित हैं. मैं चाहता हूं कि आप और आपके परिवार के लोग भी कोविड वैक्सीन के दोनों टीके लगवाएं. इससे कोई नुकसान नहीं है. यह वैक्सीन आपकी और आपके प्रिय जनों की रक्षा के लिए है.

उमरिया। शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने लोगों से कोरोना टीका लगवाने कि अपील की है. उन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. लोग किसी भी भ्रम और अफवाहों में न पड़कर कोरोना के दोनों टीके अवश्य लगवाएं. उन्होंने यह भी कहा है कि लोग घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें.

शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा

वीडियो जारी कर की अपील

कमिश्नर ने बताया कि जब वह उमरिया दौरे पर आए थे, तब उनसे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुल गुप्ता ने कोविड टीकाकरण की प्रगति के संबंध में पूछा था, तो उन्होंने बताया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण को लेकर अफवाहें हैं. लोग समझाने के बाद भी टीकाकरण के लिए नहीं निकल रहे हैं. इसी को लेकर उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से वैक्सीनेशन की अपील की है. कमिश्नर 10 साल पहले उमरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रह चुके हैं.

'वैक्सीन के दोनों टीके लगवाएं'

कमिश्नर ने अपने संदेश में आगे कहा है कि उमरिया के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं उनके साथ विश्वास और स्नेह की डोर से बंधा हुआ हूं. मैंने और मेरे परिवार ने कोविड के दोनों टीके लगवा लिए हैं, जिससे मैं और मेरा परिवार सुरक्षित हैं. मैं चाहता हूं कि आप और आपके परिवार के लोग भी कोविड वैक्सीन के दोनों टीके लगवाएं. इससे कोई नुकसान नहीं है. यह वैक्सीन आपकी और आपके प्रिय जनों की रक्षा के लिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.