ETV Bharat / state

collector ने गूगल मीट से की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश - umaria latest news

जिला के किसी भी विभाग के काम में ढिलाई करने पर collector संजीव श्रीवास्तव की फटकार भी लग रही है. वे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक भी कर रहे हैं. संक्रमण को लेकर हुए बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप हर संभव सहयोग दें.

collector conduct weekly review meeting on google meet
गूगल मीट से की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 4, 2021, 6:57 AM IST

Updated : May 4, 2021, 7:18 AM IST

उमरिया। कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. जिला के किसी भी विभाग के काम में ढिलाई करने पर collectorसंजीव श्रीवास्तव की फटकार भी लग रही है. वे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक भी कर रहे हैं. संक्रमण को लेकर हुए बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप हर संभव सहयोग दें.

कलेक्टर ने अधिकारियों संग की गूगल मीट से साप्ताहिक समीक्षा बैठक

कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ना शासन एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी विभाग प्रमुख जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप हर संभव सहयोग दें. इस आशय का निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गूगल मीट से संपन्न साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए. उन्होंंने कहा कि सभी अधिकारी, जिनका उम्र 45 वर्ष से अधिक है, टीकाकरण की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करायें. सभी सेक्टर ऑफीसर अपने सेक्टर का भ्रमण करें. वे टीकाकरण सहित संक्रमण से बचाव के उपायों, कवारेंटिन सेन्टर का संचालन, घर- घर सर्वे की मॉनिटरिंग करें तथा ग्रुप में फोटो शेयर करें. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य विभागीय अमला टीकाकरण में हर संभव सहयोग करें. बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी भी उपस्थित रहे.

शासकीय सेवक अप-डाउन नहीं करें अन्यथा होगी कार्रवाई - कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शासकीय सेवकों के अप-डाउन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यह आवश्यक है. उन्होंने किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को बिना वरिष्ठ अधिकारी के पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने की बात कही. यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी, मुख्यालय छोड़कर बाहर जाने की स्थिति में पाए गए तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

उमरिया। कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. जिला के किसी भी विभाग के काम में ढिलाई करने पर collectorसंजीव श्रीवास्तव की फटकार भी लग रही है. वे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक भी कर रहे हैं. संक्रमण को लेकर हुए बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप हर संभव सहयोग दें.

कलेक्टर ने अधिकारियों संग की गूगल मीट से साप्ताहिक समीक्षा बैठक

कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ना शासन एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी विभाग प्रमुख जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप हर संभव सहयोग दें. इस आशय का निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गूगल मीट से संपन्न साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए. उन्होंंने कहा कि सभी अधिकारी, जिनका उम्र 45 वर्ष से अधिक है, टीकाकरण की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करायें. सभी सेक्टर ऑफीसर अपने सेक्टर का भ्रमण करें. वे टीकाकरण सहित संक्रमण से बचाव के उपायों, कवारेंटिन सेन्टर का संचालन, घर- घर सर्वे की मॉनिटरिंग करें तथा ग्रुप में फोटो शेयर करें. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य विभागीय अमला टीकाकरण में हर संभव सहयोग करें. बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी भी उपस्थित रहे.

शासकीय सेवक अप-डाउन नहीं करें अन्यथा होगी कार्रवाई - कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शासकीय सेवकों के अप-डाउन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यह आवश्यक है. उन्होंने किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को बिना वरिष्ठ अधिकारी के पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने की बात कही. यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी, मुख्यालय छोड़कर बाहर जाने की स्थिति में पाए गए तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 4, 2021, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.