उमरिया। चंदिया थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य बताया जा रहा है. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली है, जबकि बीजेपी नेताओं ने हत्या का ठीकरा मौजूदा सरकार पर फोड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में भगवानदास साहू भाजपा युवा मोर्चा का सक्रिय कार्यकर्ता था और पिछले दस साल से पार्टी के लिए काम कर रहा था. भगवानदास की कुछ लोगों से रंजिश थी. इसी वजह से मौके की ताक में बैठे दूसरे पक्ष ने भगवानदास को घेर लिया और लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद मृतक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और खुलेआम हुई वारदात के चिह्नित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो पूरा मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है, जिसकी वजह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने का दावा कर रही है.
वहीं, भाजपा नेता की हत्या के बाद से जिले के भाजपा नेताओं में आक्रोश है. बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने इसका ठीकरा कांग्रेस की नई सरकार फोड़ते हुए प्रदेश में लॉ एंड आर्डर समाप्त होने का आरोप लगाया है. साथ ही सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.