उमरिया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपना इलाज कराने अंजली मरावी पीटीएस के कोरोना सेंटर में भर्ती हुई थी लेकिन वहां के वातावरण, साफ सफाई, खान-पान और डाक्टर की देखभाल से वह सिर्फ सात दिनों में ठीक होकर हंसते-हंसते गत दिवस घर की ओर रवाना हुई.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर प्रशासन की सख्त नजर, हो रही है मॉनीटरिंग
घर के सदस्यों की तरह रखा ख्याल
अंजली मरावी ने बताया कि वह 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद अंजली को इलाज के लिए पीटीएस के कोरोना सेंटर लाया गया. जहां समय-समय पर चाय, नास्ता, भोजन, दवाईयां उपलब्ध कराई गई. जिसका परिणाम रहा कि अंजली मरावी सिर्फ सात दिनों में ठीक होकर घर चली गई. अंजली मरावी ने ठीक होने पर कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, आर एम ओ संदीप सिंह, रोहित सिंह सहित अन्य अस्पताल स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित दिया है. उनका कहना है कि घर के सदस्य की जैसे कोविड केयर सेंटर में मेंरा ध्यान रखा गया.