ETV Bharat / state

उमरिया: महाविद्यालय में शासन से पीजी कोर्स की मांग, एबीवीपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - ABVP Umaria

उमरिया जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है.

ABVP submitted memo to collector
एबीवीपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:10 AM IST

उमरिया। उमरिया जिले में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलेभर के महाविद्यालयों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें महाविद्यालय में शासन की ओर से पीजी कोर्स चालू किए जाने की मांग की गई है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया में सत्र 2006- 07 से सत्र 2019- 20 तक स्ववित्तीय योजना अंतर्गत एमएससी रसायन एवं प्राणी शास्त्र और एमकॉम की कक्षाएं संचालित हो रही हैं. स्ववित्तीय योजनांतर्गत संचालित कक्षाओं और पाठ्यक्रम में आदिवासी और अत्यंत गरीब छात्र निर्धारित शुल्क जमा करने में सक्षम नहीं है. कई बार फीस के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में यदि शासन के द्वारा शासकीय महाविद्यालय उमरिया में शासन द्वारा कक्षाएं संचालित की जाएंगी तो आदिवासी बाहुल्य जिले के समस्त छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिल सकेगा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी महाविद्यालयों में नियमित प्राचार्य और प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर भी मांग रखी है. जिले में अध्ययनरत कई छात्र छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिलती, जिसको लेकर भी कलेक्टर उमरिया से शिकायत की गई है. जिले के समस्त महाविद्यालयों के परिसरों में सुरक्षा कर्मियों का तैनात करने के लिए मांग रखी गई है. साथ ही जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सभी महाविद्यालयों में क्रीड़ा प्रभारियों की नियुक्ति करने, शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली में स्नातक में बी काम और स्नातकोत्तर एमए में विषय वृद्धि किए जाने और एमएससी पाठ्यक्रम चालू करने के लिए मांग भी रखी गई है.

उमरिया। उमरिया जिले में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलेभर के महाविद्यालयों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें महाविद्यालय में शासन की ओर से पीजी कोर्स चालू किए जाने की मांग की गई है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया में सत्र 2006- 07 से सत्र 2019- 20 तक स्ववित्तीय योजना अंतर्गत एमएससी रसायन एवं प्राणी शास्त्र और एमकॉम की कक्षाएं संचालित हो रही हैं. स्ववित्तीय योजनांतर्गत संचालित कक्षाओं और पाठ्यक्रम में आदिवासी और अत्यंत गरीब छात्र निर्धारित शुल्क जमा करने में सक्षम नहीं है. कई बार फीस के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में यदि शासन के द्वारा शासकीय महाविद्यालय उमरिया में शासन द्वारा कक्षाएं संचालित की जाएंगी तो आदिवासी बाहुल्य जिले के समस्त छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिल सकेगा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी महाविद्यालयों में नियमित प्राचार्य और प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर भी मांग रखी है. जिले में अध्ययनरत कई छात्र छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिलती, जिसको लेकर भी कलेक्टर उमरिया से शिकायत की गई है. जिले के समस्त महाविद्यालयों के परिसरों में सुरक्षा कर्मियों का तैनात करने के लिए मांग रखी गई है. साथ ही जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सभी महाविद्यालयों में क्रीड़ा प्रभारियों की नियुक्ति करने, शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली में स्नातक में बी काम और स्नातकोत्तर एमए में विषय वृद्धि किए जाने और एमएससी पाठ्यक्रम चालू करने के लिए मांग भी रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.