उमरिया। एक ओर जहां कोरोना वायरस दुनिया के लिए मुसीबत बना है, वहीं दूसरी ओर कुदरत के कहर से चार लोगों की जान चली गई. जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मरदरी आकाशकोट में बिजली विभाग का मेंटनेंस कार्य चल रहा था, जहां उजान निवासी 4 युवक मजदूरी करने गए थे. जहां अचानक से बारिश शुरू हो गई, इसी के चलते चारों एक पेड़ के नीचे बैठ गए. तभी अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके चपेट में आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गांव के तीन अन्य लोग भी चपेट में आ गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.