उज्जैन। जिले के तराना में महिला सब इंस्पेक्टर सुरेखा कुशवाहा ने बालिक दिवस के अवसर पर महिलाओं को जागरूक और उन्हें शपथ दिलाई और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही .
बालिक दिवस पर दिलाई शपथ
बेटियों का प्राचीन काल से ही सम्मान होता आया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बेटियों के कल्याण एवं सम्मान के लिए कई योजनाएं चलाईं हैं. आज बेटियां समाज की मुख्यधारा से जुड़ रही हैं
भाजपा ग्रामीण मंडल उपाअध्यक्ष राजेश जोशी करंज ने कहा बेटियां को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर समाज में प्रगति लाने का काम किया जा रहा है . वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं और बेटियों के हित में कई योजना को प्रदेश में लागू किया .