उज्जैन। पूर्व सरपंच ने पत्नी-बेटे सहित जहरीला पदार्थ खाकर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह या तनाव के चलते तीनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे तीनों की हालात बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों खतरे से बाहर हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व सरपंच राजेश मकवाना ने पत्नी और अपने नाबालिग बेटे के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जिन्हें इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर सल्फास के दो से तीन पाउच मौके से जब्त किए हैं और आत्मदाह के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों व आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
परिवार के तीन सदस्यों ने खाया जहरीला पदार्थ: डॉक्टर
डॉक्टर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह सुबह तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिनमें पति-पत्नी और उनका एक बेटा है. तीनों ने जहरीला पदार्थ खाया है. तीनों ही लोग थाना नरवर ग्राम भंवरी के हैं अभी हालात सामान्य हैं और उपचार किया जा रहा है.
पारिवारिक कलह के कारण खाया जहर: एएसपी
अमरेंद्र सिंह एडिशनल एसपी ने मुताबिक थाना नरवर पर सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत भंवरी के पूर्व सरपंच ने पत्नी और बच्चे के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया है. पत्नी की हालत गंभीर है, जिन्हें निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है और पूर्व सरपंच और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे मामले में थाना प्रभारी द्वारा मौके का मुआयना किया गया है, जहां से सल्फास के पाउच जब्त किए गए हैं. कोई सुसाइड नोट व अन्य जानकारी अभी नहीं मिली है और आसपास के रहवासियों से पूछताछ की जा रही है.