उज्जैन। प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे काफी खास होता है. लोग इस दिन अपने प्रेम का इजहार करते हैं. पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए 14 फरवरी के दिन गिफ्ट्स और कार्ड्स देते हैं. वैलेंटाइन डे को लेकर उज्जैन के बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है. शहर में जहां फूलों की बिक्री बढ़ी है तो वही गिफ्ट गैलरी पर भी प्यार का इजहार करने वालों के लिए अलग-अलग वैरायटी के गिफ्ट मौजूद हैं.
Valentines day 2022: फिजा में घुला रोमांस... गिफ्ट्स, कार्ड्स, गुलाबों से सज गए बाजार
गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा
इस खास दिन सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला गुलाब आम दिनों की अपेक्षा दो गुना ज्यादा कीमत में मिल रहा है. 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर बढ़ती डिमांड को देखते हुए फूल व्यापारियों ने दो दिन पहले ही पुणे और बैंगलोर से ख़ास गुलाब ऑर्डर देकर मंगवा लिए हैं. अलग-अलग वैरायटी के फूल मंगाए गए हैं. रंग-बिरंगे फूलों से बाजार सज गया है और साथ ही इस बार चॉकलेट वाला गुलदस्ता भी तैयार किया गया है.
(Valentine day 2022)