ETV Bharat / state

गुलेल से पुलिसवालों की आंखें फोड़ने वाला MP का कुख्यात क्रिमिनल शूटआउट का शिकार

हरिद्वार शिवालिक नगर कांड में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली रानीपुर एवं बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार (Haridwar absconding accused arrested) कर लिया है. बदमाशों के साथ हुई क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. बदमाश पर पुलिस के सिपाही की गुलेल से आंख फोड़ने का आरोप है.

Uttarakhand Police Encounter
उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस एनकाउंटर
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 2:02 PM IST

हरिद्वार: शिवालिक नगर कांड (Haridwar Shivalik Nagar incident) में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली रानीपुर एवं बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ (haridwar police encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपराध को अंजाम देकर सात महीने से फरार चल रहा था. बदमाश पर पुलिस के सिपाही की गुलेल से आंख फोड़ने का आरोप है. बदमाशों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. यह अपराधी एमपी के उज्जैन शहर में भी कई वारदात को अंजाम दे चुका है और आखिरकार अब पुलिस की पकड़ में है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस एनकाउंटर

बता दें कि कोतवाली रानीपुर (Haridwar Kotwali Ranipur) क्षेत्र में मई माह में रात में शिवालिक नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाहियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस दौरान एक सिपाही प्रीतपाल पर गुलेल से हमला किया गया था. जिसमें प्रीतपाल की आंख फूट गई थी. इस मामले में पुलिस पहले ही वारदात में शामिल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन प्रीतपाल की आंख फोड़ने वाले मुख्य आरोपी देशराज को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. जिसकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
पढ़ें-महल सिंह हत्याकांड: आरोपियों के घर कुर्की के लिए ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी

पुलिस ने देशराज की तलाश में जगह-जगह दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. आज सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर पटरी के पास पुलिस ने 2 बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और जंगल में भाग खड़े हुए. जिसके बाद एसएसपी सहित तमाम थानों की फोर्स ने जंगल को घेर लिया. क्रॉस फायरिंग में देशराज को 2 गोलियां लगी हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. फिलहाल घायल देशराज को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
पढ़ें-हरिद्वार के शिव मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे नहर पटरी बहादराबाद में पुलिसकर्मी रूटीन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो वे जंगल की तरफ भाग खड़े हुए. दोनों बदमाशों के पीछे जब पुलिसकर्मी दौड़े तो उन्होंने हवा में फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. आज शुक्रवार होने के कारण पुलिस परेड में सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद थे. लिहाजा तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी शुरू की गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायर भी की. क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पांव में 2 गोलियां लगी हैं.

जब बदमाश के बारे में पता किया गया तो पता चला कि करीब 6 माह पहले रानीपुर क्षेत्र में कुछ बदमाश आए थे, जिन्होंने रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर गुलेल से हमला किया था. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की आंख में गहरी चोट लगी थी. गुलेल चलाने वाला मुख्य आरोपी देशराज है. इसकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम भी रखा गया था. आज भी ये बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने हरिद्वार आए थे. उन्होंने कहा कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. पकड़ा गया आरोपी उज्जैन मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पारदी गैंग से संबंध रखता है.

हरिद्वार: शिवालिक नगर कांड (Haridwar Shivalik Nagar incident) में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली रानीपुर एवं बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ (haridwar police encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपराध को अंजाम देकर सात महीने से फरार चल रहा था. बदमाश पर पुलिस के सिपाही की गुलेल से आंख फोड़ने का आरोप है. बदमाशों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. यह अपराधी एमपी के उज्जैन शहर में भी कई वारदात को अंजाम दे चुका है और आखिरकार अब पुलिस की पकड़ में है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस एनकाउंटर

बता दें कि कोतवाली रानीपुर (Haridwar Kotwali Ranipur) क्षेत्र में मई माह में रात में शिवालिक नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाहियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस दौरान एक सिपाही प्रीतपाल पर गुलेल से हमला किया गया था. जिसमें प्रीतपाल की आंख फूट गई थी. इस मामले में पुलिस पहले ही वारदात में शामिल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन प्रीतपाल की आंख फोड़ने वाले मुख्य आरोपी देशराज को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. जिसकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
पढ़ें-महल सिंह हत्याकांड: आरोपियों के घर कुर्की के लिए ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी

पुलिस ने देशराज की तलाश में जगह-जगह दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. आज सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर पटरी के पास पुलिस ने 2 बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और जंगल में भाग खड़े हुए. जिसके बाद एसएसपी सहित तमाम थानों की फोर्स ने जंगल को घेर लिया. क्रॉस फायरिंग में देशराज को 2 गोलियां लगी हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. फिलहाल घायल देशराज को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
पढ़ें-हरिद्वार के शिव मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे नहर पटरी बहादराबाद में पुलिसकर्मी रूटीन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो वे जंगल की तरफ भाग खड़े हुए. दोनों बदमाशों के पीछे जब पुलिसकर्मी दौड़े तो उन्होंने हवा में फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. आज शुक्रवार होने के कारण पुलिस परेड में सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद थे. लिहाजा तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी शुरू की गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायर भी की. क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पांव में 2 गोलियां लगी हैं.

जब बदमाश के बारे में पता किया गया तो पता चला कि करीब 6 माह पहले रानीपुर क्षेत्र में कुछ बदमाश आए थे, जिन्होंने रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर गुलेल से हमला किया था. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की आंख में गहरी चोट लगी थी. गुलेल चलाने वाला मुख्य आरोपी देशराज है. इसकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम भी रखा गया था. आज भी ये बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने हरिद्वार आए थे. उन्होंने कहा कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. पकड़ा गया आरोपी उज्जैन मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पारदी गैंग से संबंध रखता है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.