उज्जैन। जिले में नागदा के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बिरलाग्राम चौराहे पर चुल्हा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल पेट्रोल-डीजल सहित एलपीजी गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. इसी के विरोध में कांग्रेस के बैनर तले महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी गैस की टंकियों को हाथों में लिए जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने एलपीजी गैस, पेट्रोल, डीजल सहित समस्त आवश्यकताओं की चीजों के दाम कम करने की मांग की.
मोदी सरकार का जलाया पुतला
दिलीप सिंह गुर्जर ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार का पुतला जलाया. साथ ही बीजेपी सरकार को किसान विरोधी और गरीब विरोधी बताया.