ETV Bharat / state

590 हितग्राहियों के पूरे हुआ आशियाने का सपना - Union minister Thavarchand Gehlet reached Ujjain

उज्जैन में केंद्रीय मंत्री डाॅक्टर थावरचंद गहलाेत एवं सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा हितग्राहियों काे पट्टे और भू-धारण अधिकार पत्र सौंपे.

Union minister Thavarchand Gehlet reached Ujjain
हितग्राहियों को बांटे पट्टे
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:30 PM IST

उज्जैन। जिले के नागदा में चार साल से पट्टे मिलने की बांट चाह रहे हितग्राहियों का इंतजार रविवार काे समाप्त हाे गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री डाॅक्टर थावरचंद गहलाेत एवं सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा हितग्राहियों काे पट्टे और भू-धारण अधिकार पत्र सौंपे. गौरतलब है कि 2017 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घाेषणा पर पट्टे के लिए कार्रवाई हुई थी, जाे कि बंट नहीं पाए थे.

उज्जैन पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलाेत

26 नवंबर 2020 काे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान के वार्ड क्रमांक 21 में आगमन पर पुराने पट्टे और वार्ड के पात्र हितग्राहियों काे भू-धारण अधिकार पत्र देने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर प्रक्रिया पूर्ण कर पात्र 420 पट्टे और वार्ड 21 के 170 लाेगाें के प्रमाण-पत्र तैयार किए गए. नरेंद्र माेदी खेल प्रशाल में आयाेजित समाराेह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत, अध्यक्षता सांसद अनिल फिराेजिया तथा विशेष अतिथि विधायक दिलीप सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक दिलीप सिंह गुर्जर सहित अतिथियों ने स्वच्छता की शपथ ली व समारोह में उपस्थितजनों को शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.