उज्जैन। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत की दिव्यांगों के प्रति सहनशिलता और अपने कार्य के प्रति कर्म निष्ठता एक बार फिर से देखने को मिली है, जहां रिंगनोद निवासी 43 वर्षीय दिव्यांग कमलेश रामचन्द्र को एक बैटरी चलित ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई गई है.
दरअसल कमलेश रामचन्द्र एक हादसे में 80 प्रतिशत दिव्यांग हो चुके थे. परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. जिस वजह से कहीं भी आने-जाने में वह असमर्थ थे. इसके चलते परिवार ने नगर नागदा पहुंचकर आवेदन दिया, जिसमें मदद की गुहार लगाई गई. इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री थावरचन्द गहलोत ने महज 4 घंटे में एक बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान की है.
पढ़े: दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम आयोजित, RCWA की अध्यक्ष ज्योतिका ने बढ़ाया हौसला
केन्द्रीय मंत्री डाॅक्टर थावरचन्द गहलोत ने आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संस्था स्नेह के संस्थापक और केन्द्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य पंकज मारू को एडीप योजना के तहत दिव्यांग को तुरंत बैटरी चलित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. इस पर केन्द्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य पंकज मारू द्वारा एलीम्को की उत्पादन इकाई से एक बैटरी चलित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराकर मंत्री के हाथों से दिव्यांग को प्रदान कराई गई. हालांकि इससे पहले मंत्री डाॅक्टर थावरचन्द गहलोत ने खुद ट्राई साइकिल को चलाकर इसकी गुणवत्ता जांची.