ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव से पहले बाबा महाकाल की शरण में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, बैरिकेटिंग से ही लेना पड़ा जीत का आशीर्वाद

राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन बाबा महाकाल से जीत का आशीर्वाद लिए. हालांकि वे भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाये क्योंकि जब तक वे पहुंचे तब तक भस्म आरती हो चुकी थी. महाकाल मंदिर के बाद शक्तिपीठ माता हरसिद्धि और कालभैरव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए.

murugan reached Baba Mahakal temple for pray to victory
बाबा महाकाल की शरण में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 1:28 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश के कोटे की रिक्त राज्यसभा सीट पर 4 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन को उम्मीदवार बनाया है, नामांकन करने के बाद मुरुगन उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल से जीत का आशीर्वाद लिए, बुधवार सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किये. उसके बाद फ्रीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किए.

उच्च शिक्षा मंत्री से बात करते एल मुरुगन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने अल सुबह बाबा महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन किये, इस दौरान उनके साथ स्थानीय नेता भी मौजूद रहे, मुरुगन के लिए महाकाल मंदिर में भस्मारती में शामिल होने के इंतजाम किये गए थे, लेकिन वे महाकाल मंदिर देर से पहुंचे, जब तक वे पहुंचे, भस्म आरती खत्म हो चुकी थी. हालांकि, मंदिर में मंत्री मुरुगन ने बैरिकेटिंग से ही दर्शन किये. महाकाल मंदिर के बाद शक्तिपीठ माता हरसिद्धि और कालभैरव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए, उसके बाद मुरुगन सीधे फ्रीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहा भाजपा कार्यालय पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया के अलावा विधायक पारस जैन ने उनका स्वागत किया, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष पर लगी प्रदर्शनी देखी, जिसके बाद वे भोपाल रवाना हो गए.

Modi सरकार में MP का दबदबा! जानें कौन हैं एल. मुरुगन, जिन्हें एमपी से राज्यसभा भेज रही बीजेपी

मध्यप्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. एल. मुरुगन ने मंगलवार को विधानसभा में नामांकन दाखिल किया था, इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान नामांकन दाखिल कराने के दौरान उनके प्रस्तावक बने. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. इससे केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन (L. Murugan) के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना प्रबल हो गई है. तत्कालीन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद राज्‍यसभा की ये सीट जुलाई में खाली हुई थी.

उज्जैन। मध्यप्रदेश के कोटे की रिक्त राज्यसभा सीट पर 4 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन को उम्मीदवार बनाया है, नामांकन करने के बाद मुरुगन उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल से जीत का आशीर्वाद लिए, बुधवार सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किये. उसके बाद फ्रीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किए.

उच्च शिक्षा मंत्री से बात करते एल मुरुगन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने अल सुबह बाबा महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन किये, इस दौरान उनके साथ स्थानीय नेता भी मौजूद रहे, मुरुगन के लिए महाकाल मंदिर में भस्मारती में शामिल होने के इंतजाम किये गए थे, लेकिन वे महाकाल मंदिर देर से पहुंचे, जब तक वे पहुंचे, भस्म आरती खत्म हो चुकी थी. हालांकि, मंदिर में मंत्री मुरुगन ने बैरिकेटिंग से ही दर्शन किये. महाकाल मंदिर के बाद शक्तिपीठ माता हरसिद्धि और कालभैरव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए, उसके बाद मुरुगन सीधे फ्रीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहा भाजपा कार्यालय पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया के अलावा विधायक पारस जैन ने उनका स्वागत किया, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष पर लगी प्रदर्शनी देखी, जिसके बाद वे भोपाल रवाना हो गए.

Modi सरकार में MP का दबदबा! जानें कौन हैं एल. मुरुगन, जिन्हें एमपी से राज्यसभा भेज रही बीजेपी

मध्यप्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. एल. मुरुगन ने मंगलवार को विधानसभा में नामांकन दाखिल किया था, इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान नामांकन दाखिल कराने के दौरान उनके प्रस्तावक बने. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. इससे केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन (L. Murugan) के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना प्रबल हो गई है. तत्कालीन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद राज्‍यसभा की ये सीट जुलाई में खाली हुई थी.

Last Updated : Sep 22, 2021, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.