ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को उतारा मौत के घाट, चार माह बाद हुआ अंधेकत्ल का खुलासा - मंगेतर की पीट-पीटकर की हत्या

उज्जैन की उन्हेल पुलिस ने चार महीने पहले हुए अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने प्रेम प्रसंग के कारण अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

Murder disclosure
हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 5:09 PM IST

उज्जैन। घट्टीया विधानसभा के उन्हेल थाना क्षेत्र में करीब चार महीने पहले चामला नदी में एक लाश तैरती हुई मिली थी. शव को जब तालाब से बाहर निकाला गया तो प्रथम दृष्टया देखने पर उसकी पीठ पर सीमेंट के पिलर बंधे मिले थे. जब FSL की टीम ने शव का परीक्षण किया तो बात सामने आई की अज्ञात युवकों ने युवक की हत्या की है. शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानें पूरा मामला

मामला 11 जुलाई का है, जहां कड़ियाली गांव के चौकीदार तुलसीराम ने चामला नदी में एक लाश तैरती हुई देखी. इसे देख चौकीदार ने तुरंत उन्हेल थाना पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तैरती हुई लाश को चौकीदार और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. लाश पर उसकी पीठ के पीछे सीमेंट के पिलर बंधे थे, जिसका FSL अधिकारी द्वारा परीक्षण करने के बाद हत्या की बात सामने आई. उन्हेल पुलिस ने शव की शिनाख्त आकाश नायक के रुप में की, जिसकी उम्र 18 साल है. ये बड़नगर निवासी है और आकाश की गुमशुदगी भी बड़नगर थाने में दर्ज की गई थी.

उज्जैन SP सत्येंद्र कुमार शुक्ला और ASP ग्रामीण आकाश भूरिया ने अंधे कत्ल के आरोपियों की तलाश करने के लिए एक टीम गठित की. इस टीम में नागदा CSP मनोज रत्नाकर, उन्हेल थाना प्रभारी दौलतराम जोगावत, नागदा थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा और बड़नगर थाना प्रभारी शामिल हुए और जांच की.

आरोपियों ने जुर्म कबूला

ASP आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि घटना दिनांक आठ जुलाई 2020 की है. आरोपी मिथुन उम्र 19 साल, दीपक उम्र 21 साल, लखन उम्र 21 साल और पंकज उम्र 19 साल ने घटना को कोर्ट चौराहा बड़नगर में अंंजाम दिया था. आरोपियों ने अपने इस जुर्म को कबूला है.

प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या

आरोपियों ने बताया कि आरोपी लखन का मृतक आकाश नायक की मंगेतर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोपी युवक और युवती दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की की सगाई आकाश नायक से हो गई, जिस पर आरोपी लखन ने आकाश को रास्ते से हटाने के लिए अपने भाई पंकज राठौर, दोस्त मिथुन नायक और दीपक परिहार के साथ मिलकर योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी.

डंडे से पीटकर की हत्या

आरोपियों ने आकाश को लाठी और डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं लाश छुपाने के लिए रोड पर रखे सीमेंट के पिलर को लेकर मृतक के पीठ पर बांधकर उसे नदी में फेंक दिया, जिससे लाश न मिले और मृतक गुमशुदा ही रहे. उन्हेल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपी में कोर्ट पेश किया है.

उज्जैन। घट्टीया विधानसभा के उन्हेल थाना क्षेत्र में करीब चार महीने पहले चामला नदी में एक लाश तैरती हुई मिली थी. शव को जब तालाब से बाहर निकाला गया तो प्रथम दृष्टया देखने पर उसकी पीठ पर सीमेंट के पिलर बंधे मिले थे. जब FSL की टीम ने शव का परीक्षण किया तो बात सामने आई की अज्ञात युवकों ने युवक की हत्या की है. शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानें पूरा मामला

मामला 11 जुलाई का है, जहां कड़ियाली गांव के चौकीदार तुलसीराम ने चामला नदी में एक लाश तैरती हुई देखी. इसे देख चौकीदार ने तुरंत उन्हेल थाना पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तैरती हुई लाश को चौकीदार और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. लाश पर उसकी पीठ के पीछे सीमेंट के पिलर बंधे थे, जिसका FSL अधिकारी द्वारा परीक्षण करने के बाद हत्या की बात सामने आई. उन्हेल पुलिस ने शव की शिनाख्त आकाश नायक के रुप में की, जिसकी उम्र 18 साल है. ये बड़नगर निवासी है और आकाश की गुमशुदगी भी बड़नगर थाने में दर्ज की गई थी.

उज्जैन SP सत्येंद्र कुमार शुक्ला और ASP ग्रामीण आकाश भूरिया ने अंधे कत्ल के आरोपियों की तलाश करने के लिए एक टीम गठित की. इस टीम में नागदा CSP मनोज रत्नाकर, उन्हेल थाना प्रभारी दौलतराम जोगावत, नागदा थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा और बड़नगर थाना प्रभारी शामिल हुए और जांच की.

आरोपियों ने जुर्म कबूला

ASP आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि घटना दिनांक आठ जुलाई 2020 की है. आरोपी मिथुन उम्र 19 साल, दीपक उम्र 21 साल, लखन उम्र 21 साल और पंकज उम्र 19 साल ने घटना को कोर्ट चौराहा बड़नगर में अंंजाम दिया था. आरोपियों ने अपने इस जुर्म को कबूला है.

प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या

आरोपियों ने बताया कि आरोपी लखन का मृतक आकाश नायक की मंगेतर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोपी युवक और युवती दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की की सगाई आकाश नायक से हो गई, जिस पर आरोपी लखन ने आकाश को रास्ते से हटाने के लिए अपने भाई पंकज राठौर, दोस्त मिथुन नायक और दीपक परिहार के साथ मिलकर योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी.

डंडे से पीटकर की हत्या

आरोपियों ने आकाश को लाठी और डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं लाश छुपाने के लिए रोड पर रखे सीमेंट के पिलर को लेकर मृतक के पीठ पर बांधकर उसे नदी में फेंक दिया, जिससे लाश न मिले और मृतक गुमशुदा ही रहे. उन्हेल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपी में कोर्ट पेश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.