उज्जैन। उज्जैन ट्रैफिक पुलिस पर ट्रक चालक ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें पंजाब की ओर से आने वाले ट्रक ड्राइवर से चालान के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं. वीडियो से साफ पता चल रहा है कि, ट्रक ड्राइवरों से किस प्रकार चालान के नाम पर लूट की जा रही है.
ट्रक ड्राइवरों बताया कि, ट्रक के कागज कंप्लीट होने के बाद भी चेकिंग के नाम पर यातायात कर्मी गोरख धंधा चलाते हैं. उनसे पैसे वसूलते हैं, इसके एवज में जब ट्रक ड्राइवर चालान की रसीद मांगते हैं, तो उन्हें एक सफेद पेपर में साइन करके थमा दिया जाता है. कहा जाता है कि, आगे ये दिखा देना जिससे चालान नहीं बनेगा. इस सफेद कागज के नाम पर 1 हजार और 2 हजार रुपए तक ट्रक ड्राइवरों से वसूले जाते हैं. वसूली की घटना की जानकारी जब उज्जैन एसपी मनोज सिंह को लगी, तो उन्होंने उज्जैन यातायात थाने पहुंच कर अधिकारियों की क्लास लगा दी.
वहीं ट्रैफिक डीएसपी एचएन बाथम ने बताया कि, हमारा कोई भी कर्मी इस तरह की घटना को अंजाम नहीं देता है. दूसरी ओर एक नहीं कई ट्रक ड्राइवर इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि, उनसे चालान के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.