उज्जैन। शहर में क्राइम ग्राफ को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को सिविल ड्रेस में बुधवारिया स्थित एसबीआई शाखा का औचक निरीक्षण किया. एसपी मनोज कुमार सिंह ने एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बैंक में मौजूद लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी चेक किए. इसके अलावा उन्होंने बैंक में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
उज्जैन में लूटपाट और धोखाधड़ी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने यह औचक निरीक्षण किया. सिविल ड्रेस में एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा पहुंचे एसपी ने बैंक में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाने की बात कहीं. एसपी ने बैंक में खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की सलाह दी.
![SP inquiring in bank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ujj-02-sp-nirikshan-mp10029_29062020141640_2906f_01262_623.jpg)
बैंक में पुख्ता सुरक्षा पर जताई खुशी
उज्जैन एसपी ने निरीक्षण के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पर खुश जताई और कहा कि आगे भी बैंक में सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे.