ETV Bharat / state

आपस में भिड़े दुकान मालिक और किराएदार, जमकर चले पत्थर और लात घूसे, वीडियो वायरल - Ujjain sweet shop jamidoj

उज्जैन के नागदा में किराए की दुकान खाली कराने को लेकर जमकर विवाद हो गया. यहां पिता-पुत्र ने दुकान का सामान बाहर फेंककर तोड़फोड़ कर दी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

Ujjain shop owner and tenant clashed
आपस में भिड़े दुकान मालिक और किराएदार
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:53 PM IST

उज्जैन आपस में भिड़े दुकान मालिक और किराएदार

उज्जैन। जिले के नागदा तहसील में गुरुवार के दिन दुकान मालिक और किराएदार के बीच बहस होने से हड़कंप मच गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि आपस में लात-घूसे लाठी-डंडे और पत्थर तक चलने लगे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया. इस घटना का अब लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.

कोर्ट से लिया स्टे: विवाद जवाहर मार्ग के दीनदयाल चौक का है. बताया जा रहा है कि दुकान मालिक अनिल शर्मा ने 40 साल से कुछ दुकानें किराए पर दे रखी है. दुकानें जर्जर होने के कारण अब दुकान मालिक ने खाली करने को कहा तो किरायेदार ने थोड़ा वक्त मांगा. कुछ किराएदार ने दुकान खाली कर दी, लेकिन गेलड़ा स्वीट्स के दुकानदार रूपेश गेलड़ा बीते 3 से 4 साल से दुकान मालिक को आज कल खाली करने का कहकर टालता रहता है. रुपेश कोर्ट में स्टे लेने भी पहुंच गया. मामला न्यायालय में होना बताते हुए दुकान खाली करने से मना कर दिया.

रात में जेसीबी से कराया जमींदोज: रूपेश गेलड़ा का कहना है 15 अप्रैल को कोर्ट का मामले में निर्णय आना है. इसके बाद समझेंगे क्या करना है. विवाद का कारण सामने आया कि दुकान मालिक अनिल ने बीती रात 1 बजे दुकानों पर जेसीबी चलवा दी. सूचना पर दुकान किराएदार थाने पहुंचा और रात को ही आवेदन दिया है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

मामले की जांच जारी: नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि, नागदा में शर्मा परिवार के प्लॉट पर दुकानें बनी है. जर्जर होने के कारण शर्मा परिवार ने किराएदारों को खाली करने को कहा लेकिन एक दुकानदार बीते 3 से 4 साल से आजकल खाली करने की बात कह कर टाल रहा है. कोर्ट में स्टे लेने भी पहुंच गया है. इस बीच दुकानदार और किराएदार के बीच बहस हुई जो विवाद में बदल गई. मारपीट मामले में दोनों तरफ से क्रॉस कायमी में की गई है. दोनों पक्षों को समझा कर शांत करवाया गया है.

उज्जैन आपस में भिड़े दुकान मालिक और किराएदार

उज्जैन। जिले के नागदा तहसील में गुरुवार के दिन दुकान मालिक और किराएदार के बीच बहस होने से हड़कंप मच गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि आपस में लात-घूसे लाठी-डंडे और पत्थर तक चलने लगे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया. इस घटना का अब लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.

कोर्ट से लिया स्टे: विवाद जवाहर मार्ग के दीनदयाल चौक का है. बताया जा रहा है कि दुकान मालिक अनिल शर्मा ने 40 साल से कुछ दुकानें किराए पर दे रखी है. दुकानें जर्जर होने के कारण अब दुकान मालिक ने खाली करने को कहा तो किरायेदार ने थोड़ा वक्त मांगा. कुछ किराएदार ने दुकान खाली कर दी, लेकिन गेलड़ा स्वीट्स के दुकानदार रूपेश गेलड़ा बीते 3 से 4 साल से दुकान मालिक को आज कल खाली करने का कहकर टालता रहता है. रुपेश कोर्ट में स्टे लेने भी पहुंच गया. मामला न्यायालय में होना बताते हुए दुकान खाली करने से मना कर दिया.

रात में जेसीबी से कराया जमींदोज: रूपेश गेलड़ा का कहना है 15 अप्रैल को कोर्ट का मामले में निर्णय आना है. इसके बाद समझेंगे क्या करना है. विवाद का कारण सामने आया कि दुकान मालिक अनिल ने बीती रात 1 बजे दुकानों पर जेसीबी चलवा दी. सूचना पर दुकान किराएदार थाने पहुंचा और रात को ही आवेदन दिया है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

मामले की जांच जारी: नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि, नागदा में शर्मा परिवार के प्लॉट पर दुकानें बनी है. जर्जर होने के कारण शर्मा परिवार ने किराएदारों को खाली करने को कहा लेकिन एक दुकानदार बीते 3 से 4 साल से आजकल खाली करने की बात कह कर टाल रहा है. कोर्ट में स्टे लेने भी पहुंच गया है. इस बीच दुकानदार और किराएदार के बीच बहस हुई जो विवाद में बदल गई. मारपीट मामले में दोनों तरफ से क्रॉस कायमी में की गई है. दोनों पक्षों को समझा कर शांत करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.