उज्जैन/मुरैना। शहर के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर को नागेश्वर धाम कॉलोनी में 10 लाख रुपए से अधिक की चोरी की घटना हुई थी. इसके बाद फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राघवेंद्र त्रिवेदी के घर में हुई चोरी में और कोई नहीं शहडोल में पढ़ाई कर रही डॉक्टर की बेटी के ही परिचित निकले. इनका घर में आना जाना रहता था. उन्हें पता था कि गमले के नीचे ही चाबी रखी है. मौका देखकर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चोरी का सामान बरामद : उज्जैन जिले के तराना रोड बिछुड़ में निर्मला कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल राघवेंद्र त्रिवेदी के घर पर चोरी हुई थी. इसमें 25 तोला सोना चोरी हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार चोरों की तलाश भी जुटी हुई थी. वहीं राघवेंद्र त्रिवेदी की पुत्री कीर्ति ने शहडोल में रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. इमरोज एवं शुभम उर्फ शानू का उनके घर पर आना-जाना था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से माल भी बरामद कर लिया है. एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया कि दिनदहाड़े चोरी हुई थी. चोरों से सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मुरैना में कार से गांजा बरामद : ग्वालियर-मुरैना-आगरा का रूट गांजा तस्करों के लिए कॉरिडोर जैसा बन गया है. इस रूट से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जाती है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुरुवार रात को नेशनल हाइवे-44 पर गांजे से भरी कार को पकड़ा है. यह गांजा दतिया से दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कार से 41 किलो से अधिक गांजा पकड़ा है. गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित वर्मा निवासी डबरा के तौर पर हुई है. आरोपित सुमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डबरा से यह गांजा खरीदकर लाया था, जिसे दिल्ली में खपाने ले जा रहा था.