उज्जैन। देवास रोड नागझिरी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक कार ने रोड क्रॉस करते वक्त मोटर साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही युवक हवा में उछल गए और करीब 20 फ़ीट तक उछल कर गिर पड़े. जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरे युवक का उपचार जारी है. पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ऐसे हुई घटना: एएसआई सलीम खान ने बताया कि उज्जैन के नागझिरी थाना में सोमवार सुबह करीब 9:15 का घटनाक्रम है. जब बाइक सवार दोनों बसंत विहार कालोनी में एक घर के कंस्ट्रक्शन का काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जागृति ढाबे के सामने क्षिप्रा विहार कॉलोनी में चौराहे पर तेज गति में आ रही सफेद कलर की कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने दोनों युवको को अस्पताल पहुंचाया. जल्दी ही कार चालक की गिरफ्तारी की जाएगी.
एक अन्य हादसा: इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में गाड़ी रिवर्स करते समय बाइक सवार 3 लड़के गाड़ी की चपेट में आ गए. जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकी एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनो मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. तीनों छात्र पीथमपुर से इंदौर आ रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.