ETV Bharat / state

उज्जैन में प्रिंसिपल की हैवानियत, बस में बम फोड़ने की बात पर छात्र को मारे डंडे, पुलिस ने प्राचार्य को थाने पर बैठाया - उज्जैन में प्रिंसिपल ने की छात्र की पिटाई

उज्जैन में गो ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल ने 10वीं क्लास के स्टूडेंट के साथ डंडे से मारपीट कर दी. बच्चे को इतनी बेहरमी से पीटा की उसके शरीर पर घाव आ गए हैं. परिजनों ने थाने में प्रिंसिपल की शिकायत की है. पुलिस ने केस दर्ज कर पुलिस को थाने पर बुलाया.

principal beat up student in ujjain
उज्जैन में प्रिंसिपल ने की छात्र की पिटाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 12:06 PM IST

उज्जैन में प्रिंसिपल ने छात्र को मारे डंडे

उज्जैन। जिले के पाल खेड़ी में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां स्कूल के प्रिंसिपल ने बस में बम फोड़ने की बात पर डंडे से बच्चे की जमकर पिटाई की है. दरअसल 17 वर्षीय छात्र कक्षा 10वीं का छात्र है. गुरुवार दोपहर वह चिंतापन स्थित गो ग्रीन स्कूल की बस से घर जा रहा था. इस दौरान छात्र के साथ हासमपुरा रोड पर यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटते समय किसी अन्य बच्चों ने बस में बम फोड़ दिया था. इस बात को लेकर प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई कर दी. छात्र और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रिंसिपल को थाने में बैठाया.

जानकारी के अनुसार, उज्जैन के चिंतामण स्थित गो ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल राजेश गुलमी को बस चालक सुभाष ने शिकायत की थी की बस में छात्र ने बम फोड़ दिया है. जिस पर प्रिंसिपल हासमपुरा रोड पर खड़ी बस के पास पहुंचे और डंडे से छात्र को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. छात्र चीखता चिल्लाता रहा लेकिन तब भी प्रिंसिपल ने पिटाई नहीं रोकी. घायल छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर चिंतामण थाने पहुंचे.

Also Read:

अस्पताल में भर्ती छात्र: परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और प्रिंसिपल को बुलाकर थाने में बैठाया. पुलिस ने बच्चे को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी स्थिति देखकर डॉक्टर ने भर्ती कर लिया. फिलहाल चिंतामण थाने पर कार्रवाई की जा रही है.

उज्जैन में प्रिंसिपल ने छात्र को मारे डंडे

उज्जैन। जिले के पाल खेड़ी में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां स्कूल के प्रिंसिपल ने बस में बम फोड़ने की बात पर डंडे से बच्चे की जमकर पिटाई की है. दरअसल 17 वर्षीय छात्र कक्षा 10वीं का छात्र है. गुरुवार दोपहर वह चिंतापन स्थित गो ग्रीन स्कूल की बस से घर जा रहा था. इस दौरान छात्र के साथ हासमपुरा रोड पर यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटते समय किसी अन्य बच्चों ने बस में बम फोड़ दिया था. इस बात को लेकर प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई कर दी. छात्र और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रिंसिपल को थाने में बैठाया.

जानकारी के अनुसार, उज्जैन के चिंतामण स्थित गो ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल राजेश गुलमी को बस चालक सुभाष ने शिकायत की थी की बस में छात्र ने बम फोड़ दिया है. जिस पर प्रिंसिपल हासमपुरा रोड पर खड़ी बस के पास पहुंचे और डंडे से छात्र को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. छात्र चीखता चिल्लाता रहा लेकिन तब भी प्रिंसिपल ने पिटाई नहीं रोकी. घायल छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर चिंतामण थाने पहुंचे.

Also Read:

अस्पताल में भर्ती छात्र: परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और प्रिंसिपल को बुलाकर थाने में बैठाया. पुलिस ने बच्चे को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी स्थिति देखकर डॉक्टर ने भर्ती कर लिया. फिलहाल चिंतामण थाने पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Nov 24, 2023, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.