उज्जैन। मध्यप्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार उज्जैन में भी संगठित और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी ने फोन नंबर जारी किया है. CAA और NRC को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शन के चलते जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लगाई है.
मध्यप्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार उज्जैन में भी संगठित भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उज्जैन एसपी ने एक फोन नंबर 073-4401-0146 जारी किया है, जिसमें पीड़ित फोन लगाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर के मुताबिक शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और शिकायत करने वालों की शिकायत पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
उज्जैन जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू की है, जिसके तहत जिले में कहीं भी पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंधित लगाया गया है. साथ ही जिले में जुलूस जलसे एवं सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी को दिए गए हैं.