ETV Bharat / state

उधार दिए पैसे वापस मांगने पर दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

उज्जैन पुलिस ने जिले के बनवाड़ा गांव में अज्ञात युवक की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आपसी लेन-देन के कारण युवक की हत्या की गई थी. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Ujjain police disclosed murder, accused accepted crime
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 2:03 AM IST

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने जिले के ग्राम बनवाड़ा में अज्ञात युवक की हत्या का खुलासा किया है. उज्जैन ग्रामीण एडिशनल आकाश भूरिया ने बताया कि थाना नागदा अंतर्गत बनवाड़ा गांव में नदी के पास एक अज्ञात शख्स का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. उसी दौरान नागदा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर घटना की विवेचना शुरू कर दी. जांच के दौरान मौके पर ही मृतक के भाई जितेंद्र ने शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान रामेश्वर के रूप में हुई है. जो छोटा चिरोला गांव का निवासी था.

Ujjain police disclosed murder, accused accepted crime
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ पर जानकारी लगी कि रामेश्वर ने अपने साथी समरथ के पिता निर्भय राम बलाई को 60 हजार रुपए 2 पर्सेंट की दर से ब्याज पर एक साल पहले उधार दिए थे. रामेश्वर अपने उधारी के पैसे मांगता था, रामेश्वर अपने उधारी के पैसे लेने के लिए समरथ के पास गया था, उसके बाद वापस नहीं आया. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन द्वारा थाना खाचरोद पर 23 जुलाई को कराई गई. 27 जुलाई को रामेश्वर का शव बुरी हालत में बनवाड़ा गांव के पास नाले में पाया गया.

मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद नागदा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी समरथ, राम बलाई, बबलू बलाई और रवि बलाई से सख्ती से पूछताछ की तो इनमें हत्या की बात कबूल कर ली है.

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने जिले के ग्राम बनवाड़ा में अज्ञात युवक की हत्या का खुलासा किया है. उज्जैन ग्रामीण एडिशनल आकाश भूरिया ने बताया कि थाना नागदा अंतर्गत बनवाड़ा गांव में नदी के पास एक अज्ञात शख्स का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. उसी दौरान नागदा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर घटना की विवेचना शुरू कर दी. जांच के दौरान मौके पर ही मृतक के भाई जितेंद्र ने शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान रामेश्वर के रूप में हुई है. जो छोटा चिरोला गांव का निवासी था.

Ujjain police disclosed murder, accused accepted crime
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ पर जानकारी लगी कि रामेश्वर ने अपने साथी समरथ के पिता निर्भय राम बलाई को 60 हजार रुपए 2 पर्सेंट की दर से ब्याज पर एक साल पहले उधार दिए थे. रामेश्वर अपने उधारी के पैसे मांगता था, रामेश्वर अपने उधारी के पैसे लेने के लिए समरथ के पास गया था, उसके बाद वापस नहीं आया. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन द्वारा थाना खाचरोद पर 23 जुलाई को कराई गई. 27 जुलाई को रामेश्वर का शव बुरी हालत में बनवाड़ा गांव के पास नाले में पाया गया.

मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद नागदा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी समरथ, राम बलाई, बबलू बलाई और रवि बलाई से सख्ती से पूछताछ की तो इनमें हत्या की बात कबूल कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.