उज्जैन। जिले के एक गोदाम में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध रूप से अमानक स्तर की पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की है. नगर निगम ने शहर के रंग बावड़ी इलाके के सूरज नगर में एक घर में स्तिथ गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए ये सब बरामद किया है. मौके पर से टीम ने 65 क्विंटल अमानक स्तर की पॉलिथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें कटोरी, चम्मच, प्लेट जब्त की है.
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई: निगम के डिप्टी कमिश्नर संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, संभवत ये प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई है जो 3 दिन से जारी है. बीते 2 दिन में शहर के गोपाल मंदिर, ढाबा रोड से 200 किलो अमानक पॉलिथीन, 90 लीटर एसिड जब्त कर 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला था. शनिवार को शहर के दौलतगंज घी मंडी मालीपुरा क्षेत्र से 4 टन अमानक स्तर का माल जब्त किया, जिसके बाद अब रविवार को 65 टन माल जब्त किया है. कुल 7 हजार किलो से अधिक का ये माल 3 दिन में जब्त हुआ है.
कई किलो पॉलिथीन किए जब्त: उज्जैन नगर निगम डिप्टी कमिश्नर संजेश गुप्ता ने बताया कि, शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्केट गोपाल मंदिर क्षेत्र और ढाबा रोड क्षेत्र में प्लास्टिक बेचने वाले 2 व्यापारियों को पकड़ा था. टीम ने दोनों से करीब 200 किलो पॉलिथीन, 90 लीटर ज्वलनशील एसिड जब्त कर 28 हजार का जुर्माना वसूला था. एक गोदाम को सील कर दिया गया है. यहां से 6.5 हजार किलो अमानक स्तर की पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया है.