उज्जैन। देश में कई बार सोने चांदी या किसी कीमती सामान के साथ पुलिस का प्रहरा आपने देखा होगा. लेकिन जब बात एक-एक सांस को बचाने की हो और ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो, तो ऐसे में अब ऑक्सीजन भी पुलिस की सुरक्षा के बीच अस्पतालों तक पंहुचायी जा रही है. इस समय ऑक्सीजन की मारामारी है, जहां घर के बाहर से ऑक्सीजन चोरी हो रही है तो वही अब प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. इसी वजह से बुधवार को इंदौर के पीथमपुर प्लांट से उज्जैन के माधव नगर अस्पताल और आरडी गार्डी अस्पताल, ऑक्सीजन की खेप चार पुलिसकर्मी की सुरक्षा में वहां पहुंची.
चार पुलिसकर्मी के साये में पहुंची ऑक्सीजन
इंदौर के पीथमपुर से चलकर गाड़ी में लोडकर ऑक्सीजन को माधव नगर और आरडी गार्डी अस्पताल के लिए लाया गया था. दोनों ही अस्पतालों में कोविड के करीब 250 से ज्यादा मरीज भर्ती है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. लेकिन इस बीच लगातार ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौत, ऑक्सीजन की चोरी और उस पर हो रहा बवाल के बीच अब प्रशासन को ऑक्सीजन भी पुलिस के साये में लानी पड़ रही है. माधव नगर हॉस्पिटल में जो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर गाड़ी अस्पताल पहुंची तो उसके आगे पुलिस की गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी सवार थे, जैसे ही माधव नगर अस्पताल के बाहर गाड़ी पहुंची तो एक सब इंस्पेक्टर के साथ तीन आरक्षक मौजूद थे. एएसआई सुरेश शर्मा ने बताया कि हम डीआरपी लाइन से चार पुलिसकर्मी पीथमपुर के प्लांट में जाकर अपनी सुरक्षा में लेकर ऑक्सीजन से भरी गाडी माधव नगर अस्पताल और फिर आरडी गार्डी अस्पताल के लिए लाये हैं. गाडी में आये ऑक्सीजन को पुलिस के साये में लाने के बाद भी सावधानी पूर्वक पीछे से गाड़ी को पूरी सुरक्षा के साथ उज्जैन पंहुचाया गया है.
जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख- गृह मंत्री
जल्द दूर हो जाएगी ऑक्सीजन की कमी
उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की किल्लत देखी जा रही है. उज्जैन के माधव नगर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इससे पहले ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. सरकार और जिला प्रशासन की लगातार बैठकों का दौर जारी है. जिसमें ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इंदौर से चलकर जो ऑक्सीजन के गैस के सिलेंडर आ रहे हैं, उसको पुलिस के साए में लाना पड़ रहा है, साथ आये पुलिसकर्मियों ने कहा कि मरीजों की जान का सवाल है, इसलिए सुरक्षा के लिए हम साथ ला रहे हैं.