उज्जैन। बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक आवारा कुत्ते को उसकी गर्दन पकड़कर नदी में फेंकता नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंदौर की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स उज्जैन आकर थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद युवक ने इंस्टाग्राम से वीडियो हटाया और नया वीडियो अपलोड कर कुत्तों को बिस्किट खिलाते हुए माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है.
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्जः जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम यूजर लोकेश बाथम नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक स्ट्रीट डॉग को नदी में फेंकता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर पीपुल फॉर एनिमल संस्था ने उज्जैन के नीलगंगा थाने में आकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी पर केस दर्ज करवा दिया. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर माफी मांग ली है और कुत्ते का बिस्किट खिलाते हुए का वीडियो में अपलोड किया है.
सामाजिक कार्यकर्ता ने शेयर किया था वीडियोः एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पीपुल फॉर एनिमल इंदौर के अध्यक्ष प्रियांशु जैन को व्हाट्सएप पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक युवक द्वारा क्रूरता पूर्वक स्ट्रीट डॉग को उज्जैन के लाल पुल के पास खड़े होकर यातना देते हुए डॉग को शिप्रा नदी में फेंक दिया. जिसका वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए FIR दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें :- |
नीलगंगा थाने में आरोपी पर कराया मामला दर्जः इस मामले को लेकर पीपुल फॉर एनिमल के अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने बताया कि एक युवक ने मैसेज कर बताया था कि लोकेश बाथम नाम के इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर हुआ था, जिसमें एक युवक डॉग के पैर को पकड़कर नदी में फेंकता हुआ नजर आ रहा था. उन्होंने कहा कि इसके बाद उज्जैन में आकर नीलगंगा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी ली.