उज्जैन। जिले की मकड़ौन तहसील में ग्राम अहिल्या बावड़ी निवासी गोपाल चौहान मंगिया को शासन द्वारा करीब दो बीघा जमीन का पट्टा दिया गया था. इस जमीन को लेकर 3 साल से गांव के ही जगदीश से उनका विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर दबंगों ने गोपाल और उनके घर की महिलाओं को लाठी-डंडे से पीटा. इसका वीडियो सामने आया है. इस हमले में अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. पुलिस ने उलटे पीड़ित परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. Ujjain Women brutally beaten
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती : मामला उज्जैन से करीब 60 किलोमीटर दूर मकड़ौन के ग्राम अहिल्या बावड़ी का है. यहां गोपाल चौहान मंगिया को शासन द्वारा जमीन का पट्टा दिया गया था. इसी जमीन को लेकर 3 साल से गांव के ही जगदीश गुर्जर से उनका विवाद चल रहा है. इसी झगड़ा के चलते जगदीश गुर्जर, बद्रीलाल, अजय और हाकम ने बुधवार को खेत में काम कर रहे गोपाल उसकी पत्नी लाल कुआं, बेटी विष्णु कुंवर और अनीता पर लाठियों से हमला कर दिया. इसमें अनीता और विष्णु कुंवर को गंभीर चोटें आने के कारण उज्जैन में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पीड़ित पक्ष ही केस दर्ज : मकड़ौन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया वहीं पीड़ित गोपाल के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया. घटना में पीड़ित परिवार पर झूठी एफआईआर दर्ज के विरोध में ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए. लोगो ने घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उज्जैन अस्पताल में भर्ती विष्णु ने बताया कि वह घर पर पढ़ाई कर रही थी, इसी दौरान मां लाल कुआं और बहन की चीज सुनाई दी तो वह दौड़कर खेत पर पहुंची और गुर्जरों द्वारा परिजनों के साथ पिटाई करने का वीडियो बनाने लगी. इस दौरान उस पर हमला किया गया और मोबाइल छीन लिया. उसे भी लाठियों से पीटा. इस मामले में एसडीओपी भविष्य भास्कर का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है. Ujjain Women brutally beaten