उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होना है, इसको लेकर बीजेपी के लीडरों ने अलग-अलग जिम्मेदारी हर मंत्रियों को दे रखी है. आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर पहुंचेंगे, इंदौर के बाद वे सीधे भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगे और संभवत भरतरी गुफा भी जाएंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ 1 घंटे तक उज्जैन में रहेंगे, वे दोपहर 12:15 पर आएंगे और 1:15 बजे रवाना होंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ 2016 में उज्जैन पहुंचे थे. फिलहाल उज्जैन जिला प्रशासन ने योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी, जिसको लेकर पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
सीएम योगी का आज का प्लान: उज्जैन में भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि "योगी आदित्यनाथ हेलिकाप्टर से करीब 12:15 बजे उज्जैन पहुंचकर सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करेंगे, इसके बाद भर्तृहरि गुफा आएंगे. यहां पर परंपरा अनुसार योगी का 101 बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच रुद्राक्ष एवं मोतियों की मालाओं से स्वागत किया जाएगा, इसके साथ ही उन्हें पीतल का त्रिशूल भेंट किया जाएगा. वे यहां गुरू गोरक्षनाथ, राजा भर्तृहरि और गोपीचंद महाराज की तपस्या स्थली के दर्शन करेंगे, साथ गोशाला जाकर गौ माता की सेवा करेगें. मुख्यमंत्री योगी को जेड प्लस सुरक्षा होने से मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा एजेंसियां भी यहां पहुंच गई है."
ये भी पढ़ें... |
सीएम योगी इंदौर में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल: उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद योगी करीब 2:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे, जहां शहर के राजबाला परिसर में वे देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे एवं अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री पहलाद पटेल के अलावा पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इसके पश्चात योगी आदित्यनाथ शहर के साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे योगी माधव नाथ महाराज की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना करेंगे. मंदिर में ध्वजशिला का भी शुभारंभ करेंगे, करीब 3:00 बजे योगी शिवाजी वाटिका पहुंचेंगे, जहां वे शिवाजी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. शाम 4:00 बजे करीब रविंद्र नाथ टैगोर हॉल में अहिल्या उत्सव समिति द्वारा आयोजित गुणिजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में भी योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे, इस दौरान योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए इंदौर नगर निगम ने व्यापक तैयारी कर रखी हैं.