उज्जैन। जीआरपी पुलिस का एक ऑटो चालक को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि ऑटो चालक की पत्नी और मां उसको बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन पुलिस ऑटो चालक को पीटने में लगी है. ऑटो चालक की पत्नी ने जीआरपी पुलिस पर जबरन पीटने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक आए दिन शराब के नशे में विवाद करता है, पहले भी इसके कई तरह का मामले सामने आए हैं.
जीआरपी पुलिस ने ऑटो चालक को पीटा: उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर रविवार रात राकेश भाटी एक होटल में सवारी लेने गया हुआ था. इसी दौरान वहां के कर्मचारी से उसका विवाद हो गया. इसके बाद कर्मचारियों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी. ऑटो चालक ने पुलिस के साथ अभद्रता की और एक जीआरपी जवान की वर्दी फाड़ दी. जिसके कारण पुलिस ने गुस्से में आकर ऑटो चालक की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में ऑटो चालक की पत्नी का कहना है कि मुझे मेरे पति का फोन आया था कि पुलिस वाले मुझे ले जा रहे हैं. हम लोग उन्हें छुड़ाने पहुंचे तो पुलिस ने हमें भी धक्का मारकर अलग कर दिया. हमारे साथ भी मारपीट की.
मामले में क्या बोली पुलिस: वहीं पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक आए दिन दारू के नशे में विवाद करता है. जिसके कारण इससे पहले भी कई मामले दर्ज हुए हैं. उज्जैन जीआरपी रेलवे डीएसपी संतोष दंडोरिया ने बताया की ऑटो चालक आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से नानाखेड़ा सहित देवास गेट थाने में मामले दर्ज हैं. राकेश भाटी रविवार की रात को होटल वालों से विवाद कर रहा था. इस दौरान ऑटो चालक शराब के नशे में जीआरपी आरक्षक से अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा. जिसके बाद वो भागने की कोशिश कर रह था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई. उसके खिलाफ 323 294 506 में मामला दर्ज कर लिया है.