उज्जैन। बिजली के बिल ज्यादा आने पर आज कांग्रेस ने रहवासियों सहित वल्लभ नगर जोन पर प्रदर्शन किया. उज्जैन की आम जनता और कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन करते हुए एमपीईबी के जोन का गेट तोड़ दिया और कार्यालय में घुसने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ता को अंदर जाने से रोक दिया. जिसके बाद रहवासी और कांग्रेसी एस ई से मिलने की मांग पर अड़े रहे और धरने पर बैठ गए. इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष की जुबान फिसल गई और उन्होंने अर्मयादित टिप्पणी की.
लगातार बिजली के बिलों में बढ़ोतरी को लेकर आम जनता परेशान: उज्जैन के मकोडिया आम, गांधीनगर, अंकपात मार्ग, इंदिरा नगर सहित अन्य कॉलोनियों के रहवासी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ वल्लभनगर जोन में प्रदर्शन करने पहुंचे. एमपीईबी के कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा करने लगे. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि आम जनता पर पहले से ही महंगाई की मार पड़ी हुई है. इसके बाद भी एक बत्ती कनेक्शन वाले गरीब घरों के बिजली बिल 4 से 5 हजार रुपए आ रहे हैं, ऐसे में आम आदमी कैसे बिलों का भुगतान करेगा. त्रुटिपूर्ण बिलों के समाधान के लिए कैंप लगाने की मांग करते हुए कांग्रेसियों ने वल्लभ नगर जोन में घुसने की कोशिश की और कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार तोड़ दिया. इसी बीच थाना चिमनगंज पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोक लिया.
Indore Women Video Viral: इंदौर में अवैध वसूली के विरोध पर महिलाओं का बवाल, विवाद के दौरान महिला ने उठाई तलवार
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की फिसली जुबान : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विक्की यादव की जुबान फिसली. उन्होंने आम लोगों की बात करते हुए कहा की अधिकारी जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता ने अर्मयादित टिप्पणी की. फिर उन्होंने कहा कि कई गरीब घर के लोगों के बिल 2000 से लेकर 5000 तक बिल आए हैं, जिसको लेकर कांग्रेसी वल्लभनगर जोन में ही धरने पर बैठ गए.
एसडीएम गोविंद दुबे ने प्रदर्शन कर रहे रहवासियों की मांगे सुनी: कांग्रेसियों ने एसडीएम के सामने अपनी मांग रखते हुए सभी बिजली बिलों के समाधान करने के लिए प्रत्येक जोन में कैंप लगाने की मांग की. जिसको लेकर एसडीएम ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.