उज्जैन। आजकल नवरात्रि का पर्व चल रहा है. पूरे देश में नवरात्रि में माता रानी की आराधना भक्त करते हैं. वहीं, माता को प्रसन्न करने के लिए गरबा पांडालों में युवतियां गरबा खेलती हैं. आयोजन में युवक और युवतियां भी गरबा खेलते हैं. लेकिन ऐसे में लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सेवा ही संकल्प समिति द्वारा गरबा आयोजन के स्थल पर गेट पर पोस्टर लगा दिए हैं. इसमें लिखा है कि कोई भी गैर हिंदू गरबा पांडाल में नहीं आए और जो भी देखने आ रहे हैं उनके आधार कार्ड चेक किए जाएंगे.
वोटर कार्ड साथ में लाएं : गरबा में आने वालों को उनके माथे पर टीका लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है. बता दें कि नवरात्रि के पर्व में लड़कियां गरबा खेलने गरबा पांडालों में आती हैं. उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गरबा करने वाले आयोजकों ने हिदायत दी है कि गैर हिंदुओं का गरबा पांडालों में प्रवेश प्रतिबंध है. जो भी गरबा देखने आते हैं तो उन्हें अपना वोटर आईडी आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने वालों को पांडालों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. गेट पर कार्यकर्ता ड्यूटी पर लगे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सुरक्षा करना ही मकसद : गरबा करा रहे सेवा ही संकल्प समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारा उद्देश्य यह है कि हमारी बहनें-माताएं सुरक्षित रहें. यह गरबा हिंदू धर्म वालों के लिए है, ना कि किसी और धर्म के लिए. यहां पर हिंदू परिवारों के भाई-बहन और बहन-बेटियां गरबा खेलने आते हैं. ऐसे में कोई विघ्न न आए, इसलिए गैर हिंदुओं के प्रवेश पर हमने प्रतिबंध लगाया है और जो भी आ रहे हैं उनके हम आधार कार्ड चेक कर माथे पर टीका लगाकर गरबा देखने की अनुमति दे रहे हैं.