उज्जैन। जिले के नागदा रोड स्थित नागदा सिविल अस्पताल का ये वीडियो शुक्रवार 30 दिसंबर की रात 8:30 बजे का है. ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. वीडियो में कुछ लोग सिविल अस्पताल की छत पर बेखौफ शराब पार्टी और खाना भी करते दिख रहे हैं. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दारू पार्टी करने वालों से जब उनके नाम और उनकी पहचान पूछता है तो कुछ लोग भाग खड़े होते हैं और कुछ बेखौफ होकर कहते हैं कि हम मजदूर हैं.
कहां गए अस्पताल के गार्ड : एक ने अपने आपको पोस्टमार्टम करने वाला तक बताया. अब सवाल उठने लगे हैं कि अस्पताल में 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी व जिम्मेदार कहां गायब हैं, जिनकी नाक के नीचे से ये शराबी अस्पताल की छत पर पहुंचकर पार्टी करने लगे और उन्हें भनक तक नहीं लगी. सवाल यह भी कि जब सिविल अस्पताल में शराबी बेखौफ शराब पी रहे हैं तो सार्वजनिक स्थानों व अन्य जगहों के क्या हाल होंगे. ये लोग कौन हैं, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन सरकारी अस्पताल की छत पर बेखौफ शराब पार्टी करने का यह मामला बेहद चिंतित करने वाला है.
Jabalpur दारू पार्टी करते पकड़े गए रईसजादे, पुलिस को देख गिड़गिड़ाने लगा पूर्व ASP का बेटा
दिनदहाड़े दुकान से मोबाइल चोरी : उज्जैन शहर के थाना खाराकुआं क्षेत्र में बम्बाखाना क्षेत्र स्थित स्वर्ण श्री ज्वेलर्स की शॉप में मौका देखकर चोर प्रवेश करता है और चंद सेकंड में दुकान के अंदर चार्जिंग पर लगा फ़ोन लेकर गायब हो जाता है. थाना पुलिस ने आरोपी को cctv फुटेज के आधार पर तलाशना शुरू कर दिया है. उज्जैन में चोरों और लुटेरों में पुलिस कार्रवाई का कोई खौफ ही नहीं रहा. कोई वाहन उठा कर ले जा रहा है, कोई सायकिल तो कोई मोबाइल व बैग. ये नया वीडियो 28 दिसंबर का सामने आया है. जिसमें एक बेख़ौफ़ चोर शॉप में मौका देखकर मोबाइल चुरा लेता है.