उज्जैन। संभाग की सबसे बड़ी कृषि मंडी में दीपावाली पर्व के बाद दोबारा रौनक देखने को मिली है. भाई दूज के मौके पर मंडी पंहुचे उज्जैन उत्तर से विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन और सांसद अनिल फिरोजिया ने व्यापारियों के साथ गणेश पूजन किया. पूजन के बाद सोयाबीन, गेंहू, चना, ज्वार और मक्का के लिए बोली लगाई. कार्यक्रम की तैयारी मंडी के व्यापारियों और प्रबंधन के कर्मचारियों ने पहले से ही कर ली थी जिसके बाद सुबह मूहर्त देख करीब सुबह 10.31 से बोली शुरू हुई, जिसमें पारस जैन ने बोली लगाई और अंत में व्यापारियों ने आखिरी बोली पर खरीदा. बोली के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया भी व्यापारियों संग भीड़ में मौजूद रहे. (ujjain krishi mandi)
विधायक ने दी शुभकामनाएं: इस मौके पर पारस जैन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी किसान भाइयों, व्यापारियों, मंडी के कर्मचारियों व हम्मालों को बहुत धन्यवाद देता हूं. आज भाईदूज के मौके पर मंडी में नए धान के लिए बोली लगी है, जिसमें सोयाबीन 15301 रु. भाव में बिकी, गेंहू 4005 रुपए में बिका, मक्का 5113 रु में बिका है और चना 17551 रु. में बिका है. पारस जैन ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक है किसानों का ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है यह मंडी किसान, व्यापारी मजदूर सबका ध्यान रखती है. (bhaidooj celebration in ujjain)
उज्जैन में गोवेर्धन पूजन पर पाड़ों की अनोखी लड़ाई, कई राउंड तक चला खेल, देखें पूरा वीडियो
टोकन सिस्टम से लगी बोली: जितने भी किसान एक दिन पूर्व मंडी पहुंचे उन्हें मंडी प्रबंधन ने टोकन दिया और उस टोकन के आधार पर ही व्यापारियों द्वारा नीलामी में बोली लगाई गई. इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा की "मुझे विश्वास है हर साल की तरह उज्जैन में किसानों के धान के रेट सबसे ज्यादा मिलेंगे. व्यापारियों ने भी कहा कि हमारा किसान खुश रहेगा तो हम और हमारा देश सुखी और समृद्ध होगा. सबको पर्व पर शुभकामनाएं बधाईठ". बता दें पिछले साल 15500 रुपए सोयाबीन, 3051 में गेंहू, मक्का 2501, जंवार 3501 तो डॉलर चना की 10051 थी. (paras jain bidding in farmers market) (farmers market mp) (ujjain krishi mandi) (bidding in ujjain krishi mandi)