ETV Bharat / state

नाबालिग लड़कियों को चढ़ा खुमार! इंस्टाग्राम दोस्तों से मिलने स्कूल से हुईं फरार, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ढूंढ़ निकाला

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:07 PM IST

उज्जैन से गायब हुई एक ही कक्षा की 14 वर्षीय चारों छात्राओं को पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ढूढ़ निकाला है. बुधवार को परीक्षा देने के बाद ये लड़कियों गायब हो गई थीं. जिसके बाद परिजनों ने रात 10 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. ये लड़कियां अपने इंस्टाग्राम के दोस्तों से मिलने के लिए फरार हो गई थीं. जिसके बाद पुलिस ने छात्राओं की लोकेशन साइबर व उनके सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये ट्रेस किया. जिन लड़को से मिलने लड़कियों गई थी उन्हे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. (ujjain missing school girl) (ujjain police found missing girls) (missing school girl ujjain) (ujjain instagram addict girls) (mp missing girls)

ujjain missing school girl
उज्जैन लापता स्कूल छात्राएं

उज्जैन। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र से बीते दिन गायब हुई एक ही कक्षा की चारो लड़कियों को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है. लोकमान्य तिलक हायर सेकंडरी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली अलग अलग क्षेत्र की निवासी चार छात्राएं स्कूल से अचानक गायब हो गई थीं. सभी छात्राओं उम्र करीब करीब 14 वर्ष है. बुधवार को स्कूल परीक्षा देने के लिए पहुंची थी स्कूल की छुट्टी होने के बाद देर रात तक छात्राओं के घर न लौटने पर परेशान परिजनों ने रात 10 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और छात्राओं को ढूंढने के लिए अलग अलग टीमो ने काम किया. जिसमें पुलिस को देर रात ही बड़ी सफलता हाथ लगी है. (ujjain missing school girl)

उज्जैन पुलिस ने लापता चारों लड़कियों को ढूढ़ा

छात्राओं का लोकेशन हुआ ट्रेस: मामले को लेकर सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रातों रात छात्राओं की लोकेशन साइबर व उनके सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये ट्रेस किया गया. जिसमें सामने आया कि चारो छात्राएं अपने लड़के मित्र से मिलने ट्रैन से निकली हैं. जिसके बाद पुलिस ने लड़को को पकड़ा. दो लड़कियों को पुलिस ने अकोदिया से बरमाद किया है वहीं अन्य दो लड़कियों को झांसी से बरामद किया साथ. लड़को को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. (ujjain police found missing girls)

इंस्टाग्राम के दोस्त से मिलने स्कूल से हुई फरार: करीब 14 वर्षीय 8 वीं कक्षा की ये छात्राए सोशल मीडिया के जरिये कुछ लड़कों के संपर्क में आई जिन्होंने इन्हें मिलने बुलाया. चारो ने एकसाथ जाने की योजना बनाई, स्कूल से सुबह 8 से 9 बजे के बीच निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए है. इनमें एक छात्रा स्कूटी से आती थी, जबकि शेष को परिजन स्कूल छोड़ने आते थे. (missing school girl ujjain)

Instagram में परवान चढ़ा प्यार, प्रेमिका की शादी कहीं और हुई, तो प्रेमी ने उसके पति को दिखा दिए अश्लील फोटो

सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया की चारो लडकिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी जिसकी लत की वजह से बच्चियों ने यह कदम उठाया है. इससे पहले भी दो बच्चियों गायब हुई थी जिसमें सोशल मीडिया ही एंगल निकला था. जिसके लिए पुलिस तमाम टिन एजर बच्चों के माता पिता से रिक्वेस्ट करती है कि बच्चो को सही गलत में फर्क भी सिखाए, उनकी हर गतिविधि आपको पता हो ऐसे बॉन्डिंग बच्चो से रखें. (ujjain instagram addict girls) (mp missing girls)

उज्जैन। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र से बीते दिन गायब हुई एक ही कक्षा की चारो लड़कियों को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है. लोकमान्य तिलक हायर सेकंडरी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली अलग अलग क्षेत्र की निवासी चार छात्राएं स्कूल से अचानक गायब हो गई थीं. सभी छात्राओं उम्र करीब करीब 14 वर्ष है. बुधवार को स्कूल परीक्षा देने के लिए पहुंची थी स्कूल की छुट्टी होने के बाद देर रात तक छात्राओं के घर न लौटने पर परेशान परिजनों ने रात 10 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और छात्राओं को ढूंढने के लिए अलग अलग टीमो ने काम किया. जिसमें पुलिस को देर रात ही बड़ी सफलता हाथ लगी है. (ujjain missing school girl)

उज्जैन पुलिस ने लापता चारों लड़कियों को ढूढ़ा

छात्राओं का लोकेशन हुआ ट्रेस: मामले को लेकर सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रातों रात छात्राओं की लोकेशन साइबर व उनके सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये ट्रेस किया गया. जिसमें सामने आया कि चारो छात्राएं अपने लड़के मित्र से मिलने ट्रैन से निकली हैं. जिसके बाद पुलिस ने लड़को को पकड़ा. दो लड़कियों को पुलिस ने अकोदिया से बरमाद किया है वहीं अन्य दो लड़कियों को झांसी से बरामद किया साथ. लड़को को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. (ujjain police found missing girls)

इंस्टाग्राम के दोस्त से मिलने स्कूल से हुई फरार: करीब 14 वर्षीय 8 वीं कक्षा की ये छात्राए सोशल मीडिया के जरिये कुछ लड़कों के संपर्क में आई जिन्होंने इन्हें मिलने बुलाया. चारो ने एकसाथ जाने की योजना बनाई, स्कूल से सुबह 8 से 9 बजे के बीच निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए है. इनमें एक छात्रा स्कूटी से आती थी, जबकि शेष को परिजन स्कूल छोड़ने आते थे. (missing school girl ujjain)

Instagram में परवान चढ़ा प्यार, प्रेमिका की शादी कहीं और हुई, तो प्रेमी ने उसके पति को दिखा दिए अश्लील फोटो

सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया की चारो लडकिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी जिसकी लत की वजह से बच्चियों ने यह कदम उठाया है. इससे पहले भी दो बच्चियों गायब हुई थी जिसमें सोशल मीडिया ही एंगल निकला था. जिसके लिए पुलिस तमाम टिन एजर बच्चों के माता पिता से रिक्वेस्ट करती है कि बच्चो को सही गलत में फर्क भी सिखाए, उनकी हर गतिविधि आपको पता हो ऐसे बॉन्डिंग बच्चो से रखें. (ujjain instagram addict girls) (mp missing girls)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.