उज्जैन। देवास रोड स्थित शासकीय लॉ कॉलेज में लॉ की परीक्षा के दौरान प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार की है, परीक्षा के दौरान जब छात्र कॉलेज में प्रवेश कर रहे थे उसी दौरान कुछ बाहरी लोग भी कॉलेज में मोबाइल लेकर प्रवेश करने लगे. प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने उन बदमाशों को कॉलेज में जाने से रोका. पुलिस की मदद से उन लोगों को बाहर कर दिया. लेकिन उसके कुछ देर बाद परीक्षा के दौरान प्रोफेसन ने कुछ छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा, छात्रों के साथ प्रोफ़ेसर की बहस हो गई. लेकिन शाम के समय कॉलेज बंद हुआ प्रोफेसर घर जाने के लिए निकले तभी कुछ बदमाशों ने प्रोफेसर के साथ मारपीट शुरू कर दी, पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश वहीं से फरार हो गए.
बदमाशों ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की: उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में शासकीय लॉ कॉलेज में परीक्षा के दौरान प्रोफेसर द्वारा कुछ बदमाशों को कॉलेज में नहीं जाने दिया तो बदमाशों ने शाम को कॉलेज से बाहर निकलते ही प्रोफेसर और उनके साथियों को धमकी देने लगे. इस दौरान आरोपियों ने प्रोफ़ेसर के साथ काफी देर तक मारपीट भी की. प्रोफ़ेसर के कुछ साथियों ने आरोपियों के फोटो भी खींच लिए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं प्रोफेसर ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुछ बदमाशों को कॉलेज में जाने से रोका क्योंकि उनके पास मोबाइल भी थे और वह कॉलेज के छात्र नहीं थे. उन्होंने बताया कि कॉलेज में नकल कराने के लिए बाहरी लोग भीं आ जाते हैं. जिसको लेकर यह घटना घटित हुई है. लॉ कॉलेज में न सीसीटीवी कैमरे हैं न ही सिक्योरिटी गार्ड है, जिसको लेकर पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं.
Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर |
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज: इस घटना के बाद प्रोफेसर में नागझिरी थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें सबूत के तौर पर प्रोफेसर ने पुलिस को घटना के फोटोग्राफ दिए हैं. पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 341,323,294 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.