उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास इंदौर गेट स्तिथ एक होटल में अज्ञात बदमाशों ने चाकू व कट्टे की नोक पर दर्शन के लिए आए यात्रियों से होटल के रूम में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने होटल में घुसकर पहले तो रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियों को डराया धमकाया. इसके बाद होटल के रूम का दरवाजा खुलवा कर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. बदमाश होटल का डीवीआर साथ में ले गए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस के लिए चुनौती: यहां पहली बार है कि ऐसी कोई घटना किसी श्रद्धालु के साथ हुई हो लेकिन यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. पुलिस रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करती है और जिस जगह यहां लूट की घटना हुई है. यहां रात भर चहल-पहल रहती है. इसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि होटल में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. उज्जैन पुलिस ने होटल कर्मी से बयान लिए तो पाया कि बदमाशों ने होटल के कर्मी को पहले कट्टा और चाकू अड़ाया उससे रूम खुलावाए फिर यात्रियों को भी बदमाशों ने डराया, गले से चैन झपटी.
Must Read: |
दिल्ली-विदिशा से आए थे श्रद्धालु: सीएसपी ने बताया कि दिल्ली और विदिशा से आए यात्री परिवार सहित थे. दिल्ली से आए यात्री का सुनिल कुमार के साथ 3 सदस्य थे. सोमवार सुबह भस्मार्ती दर्शन करने वाले हैं. विदिशा से जितेंद्र शर्मा का परिवार है 3 सदस्य है. ये दर्शन कर चुके थे रविवार 2 बजे दोपहर में ट्रेन से लौटने वाले थे. सीएसपी मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक जांच में बदमाश रेलवे स्टेशन तरफ से होटल पहुंचना सामने आया है. होटल व रेलवे स्टेशन से होटल तक के व अन्य सभी सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्य एकत्रित हुए हैं. उसके आधार पर साइबर पुलिस टीमें जांच कर रही है. मामले में आरपीएफ जीआरपी को भी सूचित किया गया है जल्द ही आरोपियों का पर्दाफाश कर उन पर कार्रवाई करेंगे.