उज्जैन। 11 अक्टूबर यानी की आज मंगलवार के दिन पूरा मध्यप्रदेश शिवमय होने जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने से पहले भगवान महाकाल के गर्भगृह में पूजन अभिषेक करेंगे और ध्यानमग्र होंगे. (Ujjain Mahakal Lok Inauguration) (PM Modi Inaugurat Ujjain Mahakal Lok) (Ujjain Mahakal Lok Corridor)
प्रदेश में भक्ति का माहौल: उज्जैन में "श्री महाकाल लोक" के साथ ही पूरे प्रदेश में गांव-गांव, शहर-शहर देवालयों में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर शिव भजन, पूजन, कीर्तन, अभिषेक, आरती करेंगे. शंख-ध्वनि होगी. घंटे-घड़ियाल बजाए जाएंगे, मंदिरों, नदियों के तट तथा घर-घर दीपक जलाए जाएंगे. धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भोजन-भंडारे होंगे. (pm modi ujjain temple visit)(ujjain mahakal news)
संतों के लिए अलग से मंच की व्यवस्था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बाबा महाकाल का पूजन करेंगे, इसके बाद महाकाल लोक का लोकार्पण कर कार्तिक मेला ग्राउंड से सभा को संबोधित करेंगे. यहां पर शिवमय थीम पर केन्द्रित साज-सज्जा की जाएगी, विशेष ध्वनि, प्रकाश एवं सुगंध के माध्यम से मंदिर के पवित्र वातावरण का निर्माण किया जाएगा. संतों के लिए अलग से मंच की व्यवस्था की गई है. (PM Modi Mahakal corridor project)(pm modi mp visit) (pm modi inaugurate mahakal lok phase I)
प्रधानमंत्री मोदी आज महाकाल गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे
-
आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य #ShriMahakalLok को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर-हर महादेव! https://t.co/gqCfzuxEM5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य #ShriMahakalLok को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर-हर महादेव! https://t.co/gqCfzuxEM5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य #ShriMahakalLok को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर-हर महादेव! https://t.co/gqCfzuxEM5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
कैलाश खेर करेंगे महाकाल स्तुति गान: यहां विश्व प्रख्यात गायक कैलाश खेर द्वारा महाकाल स्तुति गान होगा. उज्जैन एवं इंदौर संभाग की प्रत्येक ग्राम-पंचायत से श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. धार्मिक अनुष्ठान संपादित करने वाले तड़वी, पटेल, पुजारी और विभिन्न समुदायों के व्यक्ति उपस्थित होंगे.सभा स्थल पर 60 हजार से अधिक नागरिकों की उपस्थिति की संभावना है. उज्जैन में शिप्रा नदी के सभी घाटों पर लगभग एक लाख श्रद्धालु एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम देख सकेंगे.(Ujjain Mahakal Lok Inauguration) (PM Modi Inaugurat Ujjain Mahakal Lok)