उज्जैन। इंदौर के होलकर स्टेडियम स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की. जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ी सोमवार सुबह बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे, और प्रातः काल होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुई. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर व जितेश शर्मा ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
भस्म आरती में सम्मिलित हुए खिलाड़ी
दरअसल रविवार को इंदौर में खेले गए भारत और अफगानिस्तान के बीच के मैच में भारतीय टीम को मिली जीत के बाद भारतीय टीम के चार खिलाडी उज्जैन पहुंचे. रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने प्रातः कल सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुए जहां पर उन्होंने नदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती थी. वहीं, भस्म आरती समाप्त होने के बाद चारों इंदौर के लिए रवाना हो गए.
Also Read: |
VIP लोगों के आने का सिलसिला जारी
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में 2024 की शुरुआत होते ही वीआईपी लोगों का महाकाल मंदिर में आने का सिलसिला जारी है. फिल्म अभिनेत्री-अभिनेता हों या राजनेता, तमाम लोग भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आ रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे. उन्होंने जीत के लिए भगवान को धन्यवाद दिया और देश की खुशहाली, उन्नति और समृद्धि की कामना की.