ETV Bharat / state

उज्जैन GRP ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 2 बाइक जब्त

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 5:02 PM IST

उज्जैन के रेलवे स्टेशन से 3 वाहन चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों से पूछताछ कर सच उगलवाया. 2 बाइक भी पुलिस ने चोरों के पास से बरामद की है.

ujjain grp arrest 3 vehicle thieves
उज्जैन जीआरपी ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
उज्जैन जीआरपी ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

उज्जैन। शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही हैं. अब ऐसे में वाहन चोर रेलवे स्टेशन को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. पिछले दिनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस वारदात को अंजाम देने वाले 3 वाहन चोरों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तीनों आरोपियों पर पूरे शहर के थाना क्षेत्रों में चोरी और मारपीट सहित कई अपराध दर्ज हैं.

रेलवे स्टेशन से चुराई थी बाइक: माधवनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 8 के बाहर दरगाह के पास से चोरों ने पल्सर बाइक चुराई थी. इस मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद जीआरपी मामले में चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान वाहन चेकिंग करते हुए पुलिस को 3 युवकों पर शक हुआ, जिसके बाद जीआरपी ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. इस बीच आरोपियों ने स्टेशन परिसर से वाहन चुराना कबूला कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी की गई बाइक बरामद की है.

एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

उज्जैन जीआरपी डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा, "3 आरोपी रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल चुराकर लाए थे. चेकिंग के दौरान जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो उन्होंने नहीं होना बताया. इस शक पर जीआरपी ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की. चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला. आरोपियों के पास से 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई है."

उज्जैन जीआरपी ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

उज्जैन। शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही हैं. अब ऐसे में वाहन चोर रेलवे स्टेशन को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. पिछले दिनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस वारदात को अंजाम देने वाले 3 वाहन चोरों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तीनों आरोपियों पर पूरे शहर के थाना क्षेत्रों में चोरी और मारपीट सहित कई अपराध दर्ज हैं.

रेलवे स्टेशन से चुराई थी बाइक: माधवनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 8 के बाहर दरगाह के पास से चोरों ने पल्सर बाइक चुराई थी. इस मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद जीआरपी मामले में चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान वाहन चेकिंग करते हुए पुलिस को 3 युवकों पर शक हुआ, जिसके बाद जीआरपी ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. इस बीच आरोपियों ने स्टेशन परिसर से वाहन चुराना कबूला कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी की गई बाइक बरामद की है.

एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

उज्जैन जीआरपी डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा, "3 आरोपी रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल चुराकर लाए थे. चेकिंग के दौरान जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो उन्होंने नहीं होना बताया. इस शक पर जीआरपी ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की. चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला. आरोपियों के पास से 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.