उज्जैन। शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही हैं. अब ऐसे में वाहन चोर रेलवे स्टेशन को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. पिछले दिनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस वारदात को अंजाम देने वाले 3 वाहन चोरों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तीनों आरोपियों पर पूरे शहर के थाना क्षेत्रों में चोरी और मारपीट सहित कई अपराध दर्ज हैं.
रेलवे स्टेशन से चुराई थी बाइक: माधवनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 8 के बाहर दरगाह के पास से चोरों ने पल्सर बाइक चुराई थी. इस मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद जीआरपी मामले में चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान वाहन चेकिंग करते हुए पुलिस को 3 युवकों पर शक हुआ, जिसके बाद जीआरपी ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. इस बीच आरोपियों ने स्टेशन परिसर से वाहन चुराना कबूला कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी की गई बाइक बरामद की है.
एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
उज्जैन जीआरपी डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा, "3 आरोपी रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल चुराकर लाए थे. चेकिंग के दौरान जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो उन्होंने नहीं होना बताया. इस शक पर जीआरपी ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की. चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला. आरोपियों के पास से 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई है."