उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलने में अभी कुछ समय बाकी है. लेकिन कांग्रेस के कुछ मौजूदा विधायक और प्रत्याशियों को लगने लगा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही अधिकारियों को देख लेंगे. 17 नवंबर के बाद अधिकार कुछ नहीं कर पाएंगे. कुछ इसी तरह घटिया विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी रामलाल मालवीय के द्वारा अधिकारियों को खुले मंच से चेतावनी दे डाली.
अधिकारियों को मंच से चुनौती: उज्जैन घटिया विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता का आशीर्वाद भी ले रहे हैं. लेकिन जनता का आशीर्वाद मिलने से पहले और सरकार बनने से पहले ही अधिकारियों को मंच से चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वहीं, रामलाल मालवीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें रामलाल मालवी मंच से कहते नजर आ रहे हैं कि 17 नवंबर के बाद कुछ नहीं कर पाओगे.
ज्यादती करना बंद करो: रामलाल मालवीय ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए अधिकारियों को खुले मंच से चेतवानी दे डाली. उन्होंने ''कहा कि चाहे जिसके खिलाफ जिला बदर, प्रकरण दर्ज करावा लो, ये कब तक करवाओगे आप, 17 तारीख तक ही करवा पाओगे. इसके बाद तो आपका बस चलने वाला है नहीं. मंच से मेरी खुली चेतवानी है, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस बात को अच्छे से समझ लें, ये ज्यादती करना बंद करें. हम में भी दिमाग है, हमको भी बोलना आता है. रामलाल मालवीय जितना सीधा दिखता है, उतना है नहीं. जिसके पीछे पड़ जाऊ जब तक उसे घर नहीं भेज देता तब तक चेन नहीं आता है.''