उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के जूना सोमवारिया में रुई और लकड़ी के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं. सूचना पर पुलिस और दमकल की दो दर्जन गाड़िया पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. संभवत 10 हजार के नुकसान की बात बताई जा रही है.
दूर-दूर तक दिखाई दी आग की लपटें: जानकारी के अनुसार, घटना जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के सोमवारिया में हुई. आज शनिवार शाम को सोमवारिया में स्थित रुई और लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. लकड़ी और रुई के गोदाम में अचानक धुआं उठने लगा. आसपास के लोगों ने देखा कि गोदाम से धुआं निकल रहा है. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. वहीं आसपास के क्षेत्रवासियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग बुझाने में मुश्किल आने लगी. वहीं मौके पर पहुंची दो दर्जन से अधिक फायरफाइटर ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
Also Read: |
लाखों का हुआ नुकसान: आगजनी का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. रुई का गोदाम इरफान मंसूरी का है. लकड़ी का गोदाम अफजल कुरेशी का और भंगार का गौदाम अफजल के बेटे सोहेल कुरेशी का है. अफजल के भाई फारूक ने बताया कि ''उनका लड़की का लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है.'' वहीं, रुई के गोदाम के नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया. आगा जनी की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय जीवाजीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को कंट्रोल करने में जुड़ गई. आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल था, गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई.