उज्जैन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में चौथी बार लॉकडाउन लागू किया गया है. ताकि लोग अपने घरों में कैद रहें. इसी कड़ी में उज्जैन संभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्टर और एसपी ने कंटेनमेंट एरिया का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी कराई जाएगी. अभी 15 दिन और दुकानें नहीं खुलेंगी.
दरअसल, उज्जैन संभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्टर और एसपी ने कंटेनमेंट एरिया का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों का निरीक्षण दल सबसे पहले बेगमबाग, केडी गेट होते हुए जानसापूरा पहुंचा. इस दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. साथ ही एलईडी पर ऑउट पुट भी देखा. इसके बाद निकास चौराहा पहुंचे. जहां चेकिंग के दौरान एक वाहन जब्त किए.
जब्त वाहन दूध लोडिंग करने वाला वाहन था. जिसमें बगैर परमिशन से अवैध रूप से कपड़े भरकर ले जाए जा रहे थे. जब्त वाहन को थाने भिजवा गया. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि अभी 15 दिनों तक लॉकडाउन जारी रहेगा. सभी जरूरी सामग्रियों की होम डिलीवरी कराई जाएगी. जिससे जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म किया जा सके. इस दौरान उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइज का उपयोग करने की लोगों को सलाह भी दी.