उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीनें में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ से महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल दर्शन करने आए 15 सदस्यों में से एक श्रद्धालु ने आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालु को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आया था युवकः इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु छत से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस उसके साथ में आए 15 सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में मृतक के दोस्त व भाई ने बताया, ''बाबा महाकाल के दर्शन कर लिए थे, भोजन करके सभी दोस्त होटल की छत पर घूम रहे थे, जहां से अचानक वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. हमने परिजनों को सूचित कर दिया है. हालांकि पुलिस को जांच में आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम रूम में रखा गया युवक का शवः इस मामले को लेकर जिला अस्पताल डॉ गगन सिंह परिहार ने बताया, ''छत्तीसगढ़ के युवक को उसके साथी उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. युवक को शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है.''