उज्जैन। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ते आवारा पशुओं को पकड़ने और अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए नगर निगम द्वारा सामूहिक रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को 8 अवैध पशु बाड़े हटाए गए और 11 पशुपालकों के धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए हैं.
हाल में नगर निगम ने 2 दिन में करीब 10 अवैध पशु बाड़े को तोड़ा है. अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए उपायुक्त संजय गुप्ता और अरुण जैन के निर्देश में 6 जोन के बिल्डिंग इंस्पेक्टर और रिमूवल गैंग के 40 कर्मचारी साथ थे. इस दौरान कई जगह टीम को पशु बाड़े में पशु तो नहीं मिले लेकिन अवैध निर्माण मिलने पर गैंग ने उसे तोड़ दिया. वहीं जयसिंहपुरा के एक निवास पर 24 घंटे का नोटिस देकर निर्माण तोड़ने की समझाइश दी.
जयसिंहपुरा में घर में ही दो गाय पाली जा रही थी, जिसको लेकर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था. पशु बाड़े के मालिक ने आरोप लगाया है कि घर में 2 जानवर पालने की छूट दे रखी है, फिर भी हमें नोटिस दिया गया है. उज्जैन नगर निगम द्वारा 11 पशुपालकों के धारा 144 और धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए हैं.