ETV Bharat / state

उज्जैन कलेक्टर ने शहर के अवैध पशु बाड़े को तोड़ने का दिया आदेश

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:33 PM IST

उज्जैन। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ते आवारा पशुओं को पकड़ने और अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए नगर निगम द्वारा सामूहिक रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को 8 अवैध पशु बाड़े हटाए गए और 11 पशुपालकों के धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए हैं.

Municipal corporation breaks illegal animal enclosure
अवैध पशु बाड़े पर चला बुलडोजर

उज्जैन। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ते आवारा पशुओं को पकड़ने और अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए नगर निगम द्वारा सामूहिक रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को 8 अवैध पशु बाड़े हटाए गए और 11 पशुपालकों के धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए हैं.

अवैध पशु बाड़े पर चला बुलडोजर

हाल में नगर निगम ने 2 दिन में करीब 10 अवैध पशु बाड़े को तोड़ा है. अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए उपायुक्त संजय गुप्ता और अरुण जैन के निर्देश में 6 जोन के बिल्डिंग इंस्पेक्टर और रिमूवल गैंग के 40 कर्मचारी साथ थे. इस दौरान कई जगह टीम को पशु बाड़े में पशु तो नहीं मिले लेकिन अवैध निर्माण मिलने पर गैंग ने उसे तोड़ दिया. वहीं जयसिंहपुरा के एक निवास पर 24 घंटे का नोटिस देकर निर्माण तोड़ने की समझाइश दी.

जयसिंहपुरा में घर में ही दो गाय पाली जा रही थी, जिसको लेकर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था. पशु बाड़े के मालिक ने आरोप लगाया है कि घर में 2 जानवर पालने की छूट दे रखी है, फिर भी हमें नोटिस दिया गया है. उज्जैन नगर निगम द्वारा 11 पशुपालकों के धारा 144 और धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए हैं.

उज्जैन। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ते आवारा पशुओं को पकड़ने और अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए नगर निगम द्वारा सामूहिक रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को 8 अवैध पशु बाड़े हटाए गए और 11 पशुपालकों के धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए हैं.

अवैध पशु बाड़े पर चला बुलडोजर

हाल में नगर निगम ने 2 दिन में करीब 10 अवैध पशु बाड़े को तोड़ा है. अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए उपायुक्त संजय गुप्ता और अरुण जैन के निर्देश में 6 जोन के बिल्डिंग इंस्पेक्टर और रिमूवल गैंग के 40 कर्मचारी साथ थे. इस दौरान कई जगह टीम को पशु बाड़े में पशु तो नहीं मिले लेकिन अवैध निर्माण मिलने पर गैंग ने उसे तोड़ दिया. वहीं जयसिंहपुरा के एक निवास पर 24 घंटे का नोटिस देकर निर्माण तोड़ने की समझाइश दी.

जयसिंहपुरा में घर में ही दो गाय पाली जा रही थी, जिसको लेकर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था. पशु बाड़े के मालिक ने आरोप लगाया है कि घर में 2 जानवर पालने की छूट दे रखी है, फिर भी हमें नोटिस दिया गया है. उज्जैन नगर निगम द्वारा 11 पशुपालकों के धारा 144 और धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए हैं.

Intro:उज्जैन कलेक्टर द्वारा शहर में बढ़ते आवारा मवेशियों और अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए नगर निगम को आदेशित किया है |Body:उज्जैन एक बार फिर पशुपालकों पर उज्जैन नगर निगम ने गुरुवार से मुहिम शुरू की है गुरुवार को 8 स्थानों पर तरह साथ अवैध पशु बाड़े हटा दिए थे | वही आज 3 पशु बाड़ा को तोड़ने के लिए गैंग पहुंची | एक जगह नोटिस देकर 24 घंटे की मोहलत दी है | साथ ही 11 पशुपालकों के खिलाफ 144 के उलघन पर धारा 188 के तहत निगम ने पशुपालकों पर केस दर्ज करवाए हैं।

Conclusion:उज्जैन कलेक्टर द्वारा शहर में बढ़ते आवारा मवेशियों और अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए नगर निगम को आदेशित किया है | उसी को लेकर नगर निगम ने 2 दिन में करीब 10 अवैध पशु बाड़े को तोड़ा है अवैध पशु बाड़े को तोड़ने के लिए उपायुक्त संजय गुप्ता और अरुण जैन को निर्देशन में 6 झोन के बिल्डिंग इंस्पेक्टर और रिमूवल गैंग के 40 कर्मचारी साथ थे | इस दौरान कई जगह टीम को पशुबाड़े में पशु तो नहीं मिले लेकिन अवैध निर्माण मिलने पर गैंग ने उसे तोड़ दिया | वहीं जयसिंह पुरा के एक निवास पर 24 घंटे का नोटिस देकर निर्माण तोड़ने की समझाइश दी | जयसिंह पुरा में घर में ही दो गाय पाली जा रही थी जिसको लेकर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था | पशु बाड़े मालिक ने आरोप लगाया हे की शर में 2 जानवर पलने की छुट दे रखी है फिर भी हमें नोटिस दिया गया है | उज्जैन नगर निगम द्वारा 11 पशुपालकों के 144 के उल्लंघन के बाद धारा 188 मैं शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए हैं

बाइट-- सुबोध जैन उपायुक्त
बाइट-- अरुण जैन उपायुक्त चश्मा लगाये हुवे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.