उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नृसिंह घाट रोड पर शंकराचार्य मठ के पास समन्वय परिवार के आश्रम समन्वय निलयम में भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की करीब 8 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. अनावरण से पहले मंत्रोच्चारण हुआ.
कई बड़े संत समारोह में मौजूद : इस अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज, श्री राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज, चिदानंद महाराज, अखिलेशानंद महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक पारस जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही छत्रसाल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. टीआर थापक मौजूद रहे. कार्यक्रम में वैदिक बटुकों ने मंत्रोच्चरण कर पूजन कराया. मूर्ति अनवारण के बाद अथर्व होटल में संतों के कार्यक्रम में सीएम पहुंचे. CM Shivraj in Ujjain, Ujjain Unveiled statue, Statue Swami Satyamitranand Giri