ETV Bharat / state

होम्योपैथिक के OBC स्टूडेंट्स को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप, जबलपुर में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा - HOMEOPATHY SCHOLARSHIP JABALPUR

होम्योपैथिक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इस साल अभी तक छात्रवृत्ति का मात्र 14% ही हिस्सा प्राप्त हुआ है. जबकि उन्हें कॉलेज की फीस का 40% हिस्सा मिलना था.

HOMEOPATHY SCHOLARSHIP JABALPUR
OBC स्टूडेंट्स को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Dec 11, 2024, 6:49 AM IST

जबलपुर : मंगलवार को अनुश्री होम्योपैथिक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जबलपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और स्कॉलरशिप नहीं मिलने का आरोप लगाया है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि एडमिशन के दौरान उन्हें बताया गया था कि राज्य सरकार पढ़ाई की फीस का 40% हिस्सा उन्हें देगी लेकिन अभी तक उनकी फीस का मंत्र 14% हिस्सा ही दिया गया है. सभी छात्र-छात्राएं ओबीसी वर्ग के हैं.

कॉलेज कर रहे पूरी फीस की मांग

छात्र-छात्राओं का कहना है कि कॉलेज उनसे पूरी फीस की मांग कर रहा है जबकि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपनी पूरी फीस जमा कर सकें. अनुश्री कॉलेज की छात्रा वर्षा का कहना है, '' फीस नहीं देने की वजह से कॉलेज उनकी पढ़ाई को रोक रहा है. कॉलेज का कहना है कि उन्हें इस बात से मतलब नहीं है कि आपको सरकार के ओर से आने वाली छात्रवृत्ति मिली है या नहीं मिली, उन्हें उनकी फीस का पूरा पैसा चाहिए.''

जबलपुर में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा (Etv Bharat)

सरकार कितनी दे रही स्कॉलरशिप?

दरअसल, राज्य सरकार एससी और एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं को फीस की 100% राशि देती है. हालांकि, इसमें कॉलेज की अतिरिक्त फीस जुड़ी हुई नहीं होती, केवल ट्यूशन फीस 100% दी जाती है. वहीं दूसरी ओर अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 40% राशि दी जाती है. कुछ कोर्स में यह 40% है और कुछ में अधिकतम 40 हजार तक है लेकिन स्टूडेंट् स का कहना है कि इस बार राज्य सरकार की ओर से मात्र 14% राशि ही स्कॉलरशिप के रूप में दी गई.

जिला प्रशासन को नहीं है जानकारी

जबलपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं है. उनका कहना है कि उन्हें पहली बार पता लगा है कि ऐसी कोई समस्या चल रही है. अब इस मामले में राज्य सरकार के छात्रवृत्ति विभाग से जानकारी लेंगे और छात्र-छात्राओं को पूरी छात्रवृत्ति देने की कोशिश की जाएगी. वहीं पीड़ित छात्र-छात्राओं को कॉलेज की ओर से यह कहा जा रहा है कि यदि उन्हें छात्रवृत्ति का बाकी पैसा नहीं मिला तो उनकी पढ़ाई रोक दी जाएगी. एसडीएम अभिषेक सिंह ने कहा, '' होम्योपैथिक कॉलेज के स्टूडेंट्स यहां आए हैं, उनका कहना है कि उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. इसमें आयुष विभाग के भी छात्र हैं. संबंधित विभाग से बात कर समस्या का निराकरण करेंगे.''

जबलपुर : मंगलवार को अनुश्री होम्योपैथिक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जबलपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और स्कॉलरशिप नहीं मिलने का आरोप लगाया है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि एडमिशन के दौरान उन्हें बताया गया था कि राज्य सरकार पढ़ाई की फीस का 40% हिस्सा उन्हें देगी लेकिन अभी तक उनकी फीस का मंत्र 14% हिस्सा ही दिया गया है. सभी छात्र-छात्राएं ओबीसी वर्ग के हैं.

कॉलेज कर रहे पूरी फीस की मांग

छात्र-छात्राओं का कहना है कि कॉलेज उनसे पूरी फीस की मांग कर रहा है जबकि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपनी पूरी फीस जमा कर सकें. अनुश्री कॉलेज की छात्रा वर्षा का कहना है, '' फीस नहीं देने की वजह से कॉलेज उनकी पढ़ाई को रोक रहा है. कॉलेज का कहना है कि उन्हें इस बात से मतलब नहीं है कि आपको सरकार के ओर से आने वाली छात्रवृत्ति मिली है या नहीं मिली, उन्हें उनकी फीस का पूरा पैसा चाहिए.''

जबलपुर में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा (Etv Bharat)

सरकार कितनी दे रही स्कॉलरशिप?

दरअसल, राज्य सरकार एससी और एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं को फीस की 100% राशि देती है. हालांकि, इसमें कॉलेज की अतिरिक्त फीस जुड़ी हुई नहीं होती, केवल ट्यूशन फीस 100% दी जाती है. वहीं दूसरी ओर अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 40% राशि दी जाती है. कुछ कोर्स में यह 40% है और कुछ में अधिकतम 40 हजार तक है लेकिन स्टूडेंट् स का कहना है कि इस बार राज्य सरकार की ओर से मात्र 14% राशि ही स्कॉलरशिप के रूप में दी गई.

जिला प्रशासन को नहीं है जानकारी

जबलपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं है. उनका कहना है कि उन्हें पहली बार पता लगा है कि ऐसी कोई समस्या चल रही है. अब इस मामले में राज्य सरकार के छात्रवृत्ति विभाग से जानकारी लेंगे और छात्र-छात्राओं को पूरी छात्रवृत्ति देने की कोशिश की जाएगी. वहीं पीड़ित छात्र-छात्राओं को कॉलेज की ओर से यह कहा जा रहा है कि यदि उन्हें छात्रवृत्ति का बाकी पैसा नहीं मिला तो उनकी पढ़ाई रोक दी जाएगी. एसडीएम अभिषेक सिंह ने कहा, '' होम्योपैथिक कॉलेज के स्टूडेंट्स यहां आए हैं, उनका कहना है कि उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. इसमें आयुष विभाग के भी छात्र हैं. संबंधित विभाग से बात कर समस्या का निराकरण करेंगे.''

Last Updated : Dec 11, 2024, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.