ETV Bharat / state

क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने पहुंचे थे मोहन यादव, विजयपुर मामले में डैमेज कंट्रोल! - MOHAN YADAV MEET SCINDIA

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. विजयपुर सीट पर सियासी बवाल के बाद इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

MOHAN YADAV MEET SCINDIA
मोहन यादव और सिंधिया की मुलाकात के क्या हैं मायने (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 7:12 PM IST

मोहन यादव और सिंधिया की मुलाकात के क्या हैं मायने, विजयपुर को लेकर कैसी रार

भोपाल: विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर बीजेपी को मिली हार के सार में जब से सिंधिया की एंट्री हुई है. बीजेपी में हर दिन नए समीकरण के साथ बीजेपी की सियासत में नई तस्वीर दिखाई दे रही हैं. एक तरफ तो संगठन की ओर से सिंधिया के मामले के चलते विजयपुर सीट के विषय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सेंसरशिप लगा दी है. दूसरी तरफ दिल्ली में सीएम डॉ मोहन यादव का स्वागत करती सिंधिया की तस्वीरें मध्य प्रदेश की सियासत में नए समीकरण की आहट दे रही हैं.

सिंधिया और सीएम मोहन यादव की मुलाकात की टाइमिंग भी खास है, क्योंकि सिंधिया के विजयपुर पर दिए गए बयान के बाद से सिंधिया वर्सेस बीजेपी संगठन का मुद्दा उछाल रही है, कांग्रेस और सतह पर भले ना आए बीजेपी की राजनीति में बवाल मचा हुआ है.

मोहन के स्वागत में सिंधिया, ये तस्वीर क्या कहती है

सीएम डॉ मोहन यादव ने दिल्ली के दौरे को दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है कि जब सिंधिया के एक बयान के बाद बीजेपी में बवाल आया हुआ है. इस वीडियो में सीएम डॉ मोहन यादव सिंधिया से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. सिंधिया डॉ मोहन यादव का गुलदस्ते से स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं. इस मुलाकात की टाइमिंग भी बेहद खास है. खास इसलिए कि इन दिनों विजयपुर उपचुनाव में प्रचार को लेकर सिंधिया के एक बयान के बाद कोहराम मचा हुआ है. जिसे कांग्रेस अपने ढंग से आगे बढ़ा रही है.

Yadav meet Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले मोहन यादव (ETV Bharat)

क्या इस तस्वीर को एमपी में जाते साल में आए सियासी उबाल को ठंडा करने की एक कोशिश की तरह देखा जाए. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं, "सीधे तौर पर तो जो तस्वीर कह रही है, ये जो एपीसोड पिछले दिनों हुआ, उसके बाद सिंधिया संभलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरा जो दो ध्रुवीय राजनीति मध्य प्रदेश में दिखाई दे रही है. उसमें एक धड़ा अपनी ताकत बढ़ा रहा है. इस तस्वीर को इस तरह से भी देखा जा सकता है."

विजयपुर मामले में बीजेपी का सेंसर, नो मोर कमेंट

विजयपुर मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बवाल पर लगाम लगाते हुए इस पूरे मामले पर अब सेंसर लगा दिया है. जिस तरह से कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया है. उसके बाद वीडी शर्मा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है, कि इस मामले में कोई भी टिप्पणी ना करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के विषय में कांग्रेस निराधार एवं भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है. मैं मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश नेतृत्व व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट सूचित करना चाहता हूं कि इस तरह के आधारहीन, तथ्यहीन व भ्रामक विषयों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें.

MP Politics on Vijaypur Seat
सिंधिया और मोहन यादव की मुलाकात के मायने (ETV Bharat)

वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबंध में कहा कि "वे हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्मानित केंद्रीय मंत्री हैं. जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है. विजयपुर विधानसभा उपचुनाव सामूहिक नेतृत्व के आधार पर पूरी मजबूती से लड़ा गया है." कांग्रेस नेता संगीता शर्मा इस पूरे एपीसोड पर कहती हैं कि "ये सिंधिया को विलुप्त करने की रणनीति है. जैसे उनके साथ गए विधायकों को लोग भूलने लगे हैं. वैसे ही धीरे-धीरे भाजपा सिंधिया को भी किनारे लगाने के मूड में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वालों का यही हश्र करती है."

विजयपुर की हार पर कैसे छड़ी बीजेपी में रार

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत की हार का सार तलाशते ये रार शुरु हुई. असल में राम निवास रावत की गिनती कांग्रेस में सिंधिया समर्थक के तौर पर होती रही थी, लेकिन उनके बीजेपी में आने के बाद विजयपुर के उपचुनाव में एक दफा भी सिंधिया विजयपुर में राम निवास रावत के प्रचार के लिए नहीं गए. इसी के बाद जब मीडिया से सवाल किया गया तो रावत ने कहा कि संभव है कि सिंधिया जी व्यस्त रहे हों, बाकी ये वही बता सकते हैं कि क्यों नहीं आए.

जब यही सवाल सिंधिया से पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि उन्हें बुलाया नहीं गया, बुलाते तो वे जरुर जाते. हालांकि सिंधिया विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे. जब सिंधिया के बयान के बाद बीजेपी संगठन ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट की और बताया कि उन्हें बाकायदा आमंत्रित किया गया था. सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में थे. तब तक कांग्रेस इस मुद्दे को अच्छी तरह से उछाल चुकी थी. अब फिर एक बार वीडी शर्मा ने इस मामले को ठंडा करने की कोशिश में हैं.

मोहन यादव और सिंधिया की मुलाकात के क्या हैं मायने, विजयपुर को लेकर कैसी रार

भोपाल: विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर बीजेपी को मिली हार के सार में जब से सिंधिया की एंट्री हुई है. बीजेपी में हर दिन नए समीकरण के साथ बीजेपी की सियासत में नई तस्वीर दिखाई दे रही हैं. एक तरफ तो संगठन की ओर से सिंधिया के मामले के चलते विजयपुर सीट के विषय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सेंसरशिप लगा दी है. दूसरी तरफ दिल्ली में सीएम डॉ मोहन यादव का स्वागत करती सिंधिया की तस्वीरें मध्य प्रदेश की सियासत में नए समीकरण की आहट दे रही हैं.

सिंधिया और सीएम मोहन यादव की मुलाकात की टाइमिंग भी खास है, क्योंकि सिंधिया के विजयपुर पर दिए गए बयान के बाद से सिंधिया वर्सेस बीजेपी संगठन का मुद्दा उछाल रही है, कांग्रेस और सतह पर भले ना आए बीजेपी की राजनीति में बवाल मचा हुआ है.

मोहन के स्वागत में सिंधिया, ये तस्वीर क्या कहती है

सीएम डॉ मोहन यादव ने दिल्ली के दौरे को दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है कि जब सिंधिया के एक बयान के बाद बीजेपी में बवाल आया हुआ है. इस वीडियो में सीएम डॉ मोहन यादव सिंधिया से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. सिंधिया डॉ मोहन यादव का गुलदस्ते से स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं. इस मुलाकात की टाइमिंग भी बेहद खास है. खास इसलिए कि इन दिनों विजयपुर उपचुनाव में प्रचार को लेकर सिंधिया के एक बयान के बाद कोहराम मचा हुआ है. जिसे कांग्रेस अपने ढंग से आगे बढ़ा रही है.

Yadav meet Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले मोहन यादव (ETV Bharat)

क्या इस तस्वीर को एमपी में जाते साल में आए सियासी उबाल को ठंडा करने की एक कोशिश की तरह देखा जाए. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं, "सीधे तौर पर तो जो तस्वीर कह रही है, ये जो एपीसोड पिछले दिनों हुआ, उसके बाद सिंधिया संभलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरा जो दो ध्रुवीय राजनीति मध्य प्रदेश में दिखाई दे रही है. उसमें एक धड़ा अपनी ताकत बढ़ा रहा है. इस तस्वीर को इस तरह से भी देखा जा सकता है."

विजयपुर मामले में बीजेपी का सेंसर, नो मोर कमेंट

विजयपुर मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बवाल पर लगाम लगाते हुए इस पूरे मामले पर अब सेंसर लगा दिया है. जिस तरह से कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया है. उसके बाद वीडी शर्मा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है, कि इस मामले में कोई भी टिप्पणी ना करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के विषय में कांग्रेस निराधार एवं भ्रामक खबरें प्रायोजित कर रही है. मैं मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश नेतृत्व व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट सूचित करना चाहता हूं कि इस तरह के आधारहीन, तथ्यहीन व भ्रामक विषयों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें.

MP Politics on Vijaypur Seat
सिंधिया और मोहन यादव की मुलाकात के मायने (ETV Bharat)

वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबंध में कहा कि "वे हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्मानित केंद्रीय मंत्री हैं. जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक सिंधिया परिवार का पारिवारिक नाता है. विजयपुर विधानसभा उपचुनाव सामूहिक नेतृत्व के आधार पर पूरी मजबूती से लड़ा गया है." कांग्रेस नेता संगीता शर्मा इस पूरे एपीसोड पर कहती हैं कि "ये सिंधिया को विलुप्त करने की रणनीति है. जैसे उनके साथ गए विधायकों को लोग भूलने लगे हैं. वैसे ही धीरे-धीरे भाजपा सिंधिया को भी किनारे लगाने के मूड में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वालों का यही हश्र करती है."

विजयपुर की हार पर कैसे छड़ी बीजेपी में रार

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत की हार का सार तलाशते ये रार शुरु हुई. असल में राम निवास रावत की गिनती कांग्रेस में सिंधिया समर्थक के तौर पर होती रही थी, लेकिन उनके बीजेपी में आने के बाद विजयपुर के उपचुनाव में एक दफा भी सिंधिया विजयपुर में राम निवास रावत के प्रचार के लिए नहीं गए. इसी के बाद जब मीडिया से सवाल किया गया तो रावत ने कहा कि संभव है कि सिंधिया जी व्यस्त रहे हों, बाकी ये वही बता सकते हैं कि क्यों नहीं आए.

जब यही सवाल सिंधिया से पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि उन्हें बुलाया नहीं गया, बुलाते तो वे जरुर जाते. हालांकि सिंधिया विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे. जब सिंधिया के बयान के बाद बीजेपी संगठन ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट की और बताया कि उन्हें बाकायदा आमंत्रित किया गया था. सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में थे. तब तक कांग्रेस इस मुद्दे को अच्छी तरह से उछाल चुकी थी. अब फिर एक बार वीडी शर्मा ने इस मामले को ठंडा करने की कोशिश में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.